
महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन में कई विशेषताएं हैं.

15 जून 2017 से पूर्वी लेन के निर्माण का कार्य शुरू हुआ था. तब इसकी अनुमानित लागत 1382.40 करोड़ थी, लेकिन अब यह लागत बढ़कर लगभग 2100 करोड़ हो गई है. इसके निर्माण में 66360 मिट्रिक टन स्टील, 25 लाख नट वोल्ट के अलावा 460 एलईडी लाइट भी लगाई गई हैं. सेतु पर दो मीटर का फुटपाथ बनाया Levitra générique 20 mg गया है, जिसपर साइकिल और पैदल लोग आवाजाही कर सकेंगे.
हाजीपुर. बिहार में 10 हजार 651 करोड़ की सड़क व पुल परियोजनाओं का शिलान्यास मंगलवार को होगा. इसके साथ ही इन पर काम शुरू हो जाएगा. इसके अलावा 2934 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण भी होगा. इसी के अंतर्गत महात्मा गांधी सेतु की पूर्वी लेन का भी उद्घाटन होगा. उत्तर व दक्षिण बिहार को जोड़ने वाले गांधी सेतु की पूर्वी लेन (डाउनस्ट्रीम) का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करेंगे. कभी एशिया के सबसे बड़े ब्रिज का तमगा हासिल करने वालेे इस सेतु के बन जाने से उत्तर बिहार को बड़ी राहत मिलेगी.
बता दें कि गांधी सेतु के पूर्वी लेन की लंबाई 5 किलोमीटर 575 मीटर है. 15 जून 2017 से पूर्वी लेन के निर्माण का कार्य शुरू हुआ था. तब इसकी अनुमानित लागत 1382.40 करोड़ थी, लेकिन बाद में यह बढ़कर लगभग 2100 करोड़ हो गई है. इसके निर्माण में 66360 मीट्रिक टन स्टील, 25 लाख नट वोल्ट के अलावा 460 एलईडी लाइट भी लगाई गई है. सेतु पर दो मीटर का फुटपाथ बनाया गया है; जिसपर साइकिल और पैदल लोग आवाजाही कर सकते हैं. पहली बार इस सेतु में यूटिलिटी कॉरिडोर भी बनाया गया है.