
classy plain saree with designer blouse
हम सभी को स्टाइलिश दिखना पसंद है. इसके लिए आजकल हम सेलिब्रिटीज के स्टाइलिश लुक (stylish look) को रीक्रिएट करते हैं। ट्रेडिशनल लुक की बात करें तो हम अक्सर सेलिब्रिटीज के साड़ी लुक (look) को अपने अंदाज में रीक्रिएट करना पसंद करते हैं।’

सिल्क साड़ी लुक
सदाबहार ट्रेंड की सिल्क साड़ियां (silk saree) पसंद की जाती हैं। सर्दियों के मौसम में आप इस तरह की हैवी वर्क वाली साड़ी को टर्टल नेक टॉप के साथ भी पहन सकती हैं। इस साड़ी को डिजाइनर सब्यसाची ने डिजाइन किया है।
सुश्री सिंह ने अपना सिग्नेचर हेयर बन बनाया है, जो एक बहुत ही सरल हेयर स्टाइल (style) है और अक्सर उनके लुक को पूरा करता है। इस हेयरस्टाइल को करने के लिए सभी बालों को नीचे की ओर कसकर बांधा जाता है।
आज हम आपको दीपिका के कुछ बेहद ग्लैमरस लुक दिखाते हैं, जिन्हें आप अपने लिए रीक्रिएट कर सकती हैं। स्कर्ट के साथ शर्ट का ये लुक दीपिका का इस साल का सबसे बेस्ट लुक (best look) है। इसमें दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
दीपिका पादुकोण ने नेट फैब्रिक स्कर्ट के साथ व्हाइट स्टाइलिश शर्ट पहनी हुई है। दीपिका ने वॉल्यूमिनस स्कर्ट पहनी है, जो उन्हें बेहद स्टाइलिश और अलग लुक दे रही है। अगर आप भी क्रिसमस पार्टी के लिए इस ड्रेस को चुनेंगी तो बेहद खूबसूरत लगेंगी।

बॉर्डर वर्क साड़ी
आजकल मिनिमल डिज़ाइन की साड़ियाँ बहुत लोकप्रिय हैं। आप इस तरह की साड़ी को प्लेन साटन फैब्रिक में खरीद सकती हैं और इसमें अलग से लेस लगाकर कस्टमाइज कर सकती हैं। नेट साड़ी का ट्रेंड फिर से लोकप्रिय हो रहा है। इस तरह की रफल साड़ी को आप अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से कस्टमाइज करके और मोती लगाकर खुद भी पहन सकती हैं। साड़ी के जरिए इस खूबसूरत लुक को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है।
वैसे डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण अक्सर अपने स्टाइल और खूबसूरती को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। दीपिका का केबीसी लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. है बॉलीवुड की मस्तानी फिल्म फैंस को काफी पसंद आ रही है।

फैशन डिजाइनर
यह साड़ी खासतौर पर दीपिका के लिए फैशन डिजाइनर (fashion designer) पायल खंडेलवाल ने बनाई थी। पीले और नीले रंग की इस खूबसूरत शेड की साड़ी को दीपिका ने पीले ब्लाउज के साथ पेयर किया है। फराह खान ने एक तस्वीर शेयर की है.
शादी के बाद दीपिका इस लुक (look) में बिल्कुल नई शादीशुदा लग रही हैं।बॉलीवुड डीवा और लाखों लोगों की ‘क्रश’ दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर अपने दिलकश अंदाज से लोगों को हैरान कर दिया, जब वह पारंपरिक अवतार में साड़ी पहनकर गणपति दर्शन के लिए पहुंचीं।
बेहतर ग्लैमरस लुक दिखाने जा रही हैं. जिनसे आप प्रेरणा ले सकते हैं और दिलचस्प दिख सकते हैं। जहां दीपिका पादुकोण का गाना ‘बेशरम रंग’ आज विवादों में है, वहीं दीपिका का ग्लैमरस लुक हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है।
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |