simple foot mehndi design for girl

हाथों में ही नहीं पैरों में भी मेहंदी रचने के बाद बहुत खूबसूरत लगती है। ऐसे में आज हम आपके पैरों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए मेहंदी के कुछ खूबसूरत डिजाइन लाए हैं।
जालीदार मेहंदी डिजाइन
जालीदार मेहंदी की ये डिजाइन न सिर्फ हाथों में अच्छी लगेगी बल्कि पैरों के साइड में भी काफी जचेंगी। आजकल जालीदार या ऐसे भरवा मेहंदी के डिजाइन को खूब पसंद किया जा रहा है। आप इस डिजाइन को पैरों में लगाकर खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं। चाहें तो आप इसे पैरों के एक साइड में अलग और दूसरे में अलग भी बनवा सकती हैं।
सिंपल अरेबिक मेहंदी डिजाइन

यह डिजाइन सिंपल भी है और हैवी भी। रोज फ्लावर के साथ साथ इसमें जाली भी बना हुआ है, जो डिजाइन को कंप्लीट कर रहा है। पैरों की साइड में यह डिजाइन बनने के बाद काफी खूबसूरत लगेगी। आप इस डिजाइन को अपने हिसाब से कम या ज्यादा भी कर सकते हैं।
फ्लावर मेहंदी डिजाइन

पैरों के बीच में बनी ये डिजाइन पैर के फ्रंट को काफी सुंदर बना रही है। उंगलियों से लेकर पैरों के ऊपरी भाग में बनी ये डिजाइन चौड़े पैर वाले लोगों के लिए परफेक्ट है। बनाने में आसान और दिखने में सुंदर मेहंदी की ये डिजाइन ब्राइड मेड्स और महिलाएं सभी के लिए बेस्ट है।
गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन

गोल टिक्की हाथों के फ्रंट और बैक के अलावा पैरों पर भी बनाई जाती है। यदि आप अपने पैरों में सिंपल डिजाइन चाहती हैं और ज्यादा कुछ डिजाइन नहीं बनवाना चाह रही हैं, तो आपके लिए पैरों में यह गोल टिक्की डिजाइन बेस्ट है। गोल टिक्की डिजाइन में आप हाथों में बनने वाले दूसरे गोल टिक्की मेहंदी के डिजाइन को बनवा सकती हैं।
हैवी ब्राइडल डिजाइन

मेहंदी की डिजाइन में यदि और ज्यादा कुछ एक्सप्लोर करने में कंफ्यूज हो रहे हैं और आपको हैवी डिजाइन अच्छी लगती है, तो आप इस ब्राइडल डिजाइन को बना सकती हैं। यह आपके चौड़े पैरों की खूबसूरती को बढ़ाएगा साथ ही, रचने के बाद पैरों में बनी ये डिजाइन काफी अच्छे लगेंगे।
इसे भी पढ़ें: ट्रेडिशनल लुक के लिए ट्राई करें ये नोज पिन डिजाइन
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |