साड़ी के संग बेहद स्टाइलिश लगेंगे इस तरह के हेयर पिन और क्लिप

आज के इस लेख में हम आपके लिए कुछ ऐसे हेयर पिन और क्लिप लेकर आए हैं जिन्हें सिंपल हेयरस्टाइल के साथ लगाकर भी आप यूनिक लुक प्राप्त कर सकती हैं।

साड़ी एक ऐसा लिबास है जिसके साथ आप कई तरह के एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। एक ही साड़ी को आम दिनों तो कभी खास अवसरों के लिए पहनना जा सकता है। बशर्ते इसे पहनने का तरीका और इसके साथ अन्य एक्ससेसरिज को कैसे पेयर करना है, ये आपको अच्छी तरह से आना चाहिए। अक्सर हम साड़ी के साथ आभूषण, फुटवियर व मेकअप को लेकर कई एक्सपेरिमेंट करते हैं लेकिन साड़ी के साथ कैसा हेयरस्टाइल रखें? इसे लेकर थोड़ा कन्फ्यूज़ रहते हैं।

Also Read-JEWELLERY DESIGNS:  गर्दन है लंबी तो खरीदें ये नेकलेस सेट, दिखेंगी खूबसूरत

लेकिन अगर आप साड़ी के साथ कुछ हेयर पिन और क्लिप का चयन करें तो हेयरस्टाइल की चिंता करने की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी। इसलिए आज के इस लेख में हम आपके लिए कुछ ऐसे हेयर पिन और क्लिप लेकर आए हैं जिन्हें सिंपल हेयरस्टाइल के साथ लगाकर भी आप यूनिक लुक प्राप्त कर सकती हैं।

1. Golden Hair Pin

किसी पार्टी के लिए तैयार हो रहीं हैं तो अपनी पार्टी वियर साड़ियों के साथ इस हेयर पिन का चुनाव कीजिए। आप एक सिंपल सा जुड़ा बनाकर इस पिन को लगा सकती हैं। इस हेयर पिन में जाल डिज़ाइन बनाया गया है इसके साथ एक खूबसूरत लटकन भी दिया गया है।

2. Butterfly Clip

अक्सर महिलाएं ओर्गेंज़ा और नेट फैब्रिक की साड़ियों के साथ बाल खुले रखना पसंद करती हैं। अगर आप भी अपनी साड़ी के साथ बाल खुले रखना चाहती हैं तो सामने के कुछ बालो को इकट्ठा कर पीछे से ये हेयर क्लिप लगा दीजिए। इस हेयर क्लिप का डिज़ाइन तितली के पंखों की तरह है इसके साथ ही इसमें 3 लटकन भी लगाएं गए हैं।

3. Red And Gold Clip

इस खूबसूरत हेयर क्लिप को आप खुले और बंधे दोनों तरह के हेयरस्टाइल के साथ ट्राई कर सकती हैं। इसमें लाल और हरे रंग के नग लगाए गए हैं और इन नगो के ज़रिए इसमें फ्लोरल डिज़ाइन बनाए गए हैं। इतना ही नहीं गोल्डन रंग की इस क्लिप पर पर्ल लगाए गए हैं जिससे इसकी खूबसूरती दोगुनी हो चुकी है। इस हेयर पिन की सबसे खास बात ये है कि इसे हाथों से डिज़ाइन किया गया है।

4. Hair Brooch

ये एक एंटीक हेयर ब्रूच है जिसमें बेहद ही खूबसूरत कारीगरी की गई है। इस गोल्डन रंग के ब्रूच में सफेद नग लगाए गए हैं। वहीं इसमें 2 लटकन भी दिए गए हैं। आप इस ब्रूच को शादी, पार्टी जैसे विशेष अवसरों में पहन सकती हैं। इस ब्रूच को आप जुड़ा बनाकर उसके साथ पहन सकती हैं।

5. Pearl Open Hair Style Clip

आजकल पर्ल से बनाए गए डिज़ाइन खूब लोकप्रिय हैं। यही वजह है कि बहुत-सी ज्वेलरी को पर्ल के ज़रिए ही डिज़ाइन किया जाता है। यहां तक की साड़ी सूट-सलवार में भी पर्ल वर्क किया जाता है। ऐसे में आप अपनी पर्ल वर्क वाली साड़ियों और आभूषणों के साथ इस पर्ल क्लिप को स्टाइल कर सकती हैं।

6. Floral Clip

अपनी साड़ियों के साथ लोवर पोनी बना रहीं हैं तो सिंपल रबड़बैंड लगाने के बजाय इस मोतियों से सजे क्लिप को ट्राई कीजिए। इस क्लिप को आप सिर्फ साड़ियों के साथ ही नहीं बल्कि वेस्टर्न कपड़ों के साथ भी लगा सकती हैं।

Also Read-डिजाइनर गोल्ड नेकलेस: आपके परिधान की शोभा दुगनी कर देंगे ये हार

उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |

www.uprisingbihar.com
116, Rajput nagar,
Hajipur,, Bihar 844101
India
Follow us on Social Media