
Simple blouse design photo 2023 :
हम सभी स्टाइलिश दिखना चाहते हैं और इसके लिए हम हर दिन अपने लुक में बदलाव करते हैं। वहीं, आजकल आप इंटरनेट पर साड़ी को स्टाइल (style ) करने के अलग-अलग तरीके ढूंढ सकती हैं। आपको बता दें कि साड़ी को स्टाइलिश दिखाने के लिए इन दिनों नेट के ब्लाउज काफी पसंद किए जा रहे हैं।
Also Read –साड़ी के साथ पहनें ये खूबसूरत कमरबंद, देखें लेटेस्ट डिजाइंस
कई बार आप और मैं अपनी साड़ी के हिसाब से सही टाइप की साड़ी चुनने में कंफ्यूज हो जाते हैं, जिससे हमारा लुक भद्दा दिखने लगता है। इसलिए आज हम आपको कुछ नेट ब्लाउज़ डिज़ाइन (net blouse design ) दिखाने जा रहे हैं जिन्हें आप लगभग हर तरह की साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही इससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप भी बताएं।
Net blouse design : स्क्वायर नेकलाइन डिज़ाइन
देखने में इस तरह का ब्लाउज काफी क्लासी लगता है। आपको बता दें कि इस तरह आप ब्लाउज को हैवी से लेकर हैवी साड़ी से लेकर प्लेन साड़ी तक स्टाइल कर सकती हैं। बता दें कि इस तरह के ब्लाउज के साथ आप नेकलेस अवॉइड (avoid ) करती हैं ताकि ब्लाउज का डिजाइन ठीक से देखा जा सके।

Net blouse design : स्वीटहार्ट नेकलाइन डिजाइन
अगर आप प्लेन और सिंपल डिजाइन के ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह के डिजाइन आप पर खूब जंचेंगे। हम आपको बता दें कि इसमें आपको कई तरह के पैटर्न और स्लीव्स के डिजाइन मिल जाएंगे। आपको रेडीमेड ब्लाउज़ (readymade blouse ) भी मिलेंगे। ऐसा रेडीमेड ब्लाउज़ आपको लगभग 500 से 1200 रुपये में आसानी से मिल सकता है।

Simple blouse design photo 2024 : चाइनीज कॉलर डिजाइन
Net blouse design : अगर आपको थोड़ा स्टाइलिश डिजाइन ( Design ) पहनना पसंद है तो आप इस तरह के चाइनीज कॉलर को चुन सकती हैं। बता दें कि आप चाहें तो इस पर चेन या बटन लगा सकते हैं।
Also Read –Blouse Designs : सिंपल साड़ी के साथ वियर करें हैवी डिजाइन के ये ब्लाउज
आपको ये Simple blouse design photo 2024 के बारे में जान कर कैसा लगा य जरूर से जरूर हम बताए | ऐसे ही और भ ब्लाउज डिजाइंस देखने और फोटोज के लिए आप हमारे uprisingbihar के वेबसाइट को बुक मार्क कर सकते है |
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |