सुबह की शुरुआत अगर मोटिवेशनल और प्रेरणादायक सन्देश या सुविचार के साथ होती है तो सारा दिन मंगलमय गुजरता है। इन 20 सुप्रभात मैसेज, SMS और wishes को आप अपने दोस्तों और चाहनेवालों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं और उनकी सुबह की शुरुआत बेहतरीन ढंग से कर सकते हैं।
सुप्रभात सुविचार और सुप्रभात संदेश दूसरों के साथ साँझा करने से उनकी सोच में सकारात्मक सुधार हो सकता है। जिस तरह से हम अपने दिन की शुरआत करते हैं उस पर अक्सर ये निर्भर करता है कि हमारा आगे का दिन कैसा गुजरने वाला है। हम लोग कभी कभी इतने निराशावादी हो जाते हैं के हमें अपने जीवन की खूबसूरत चीज़ें भी नज़र नहीं आती। न ही नई ऊर्जा मिलती है, न ही प्रेरणा मिलती है और न ही काम करने की शक्ति।
1.सुबह की रोशनी हर पल आपके साथ हो, हर दिन का हर पल आपके लिए खास है, हर पल आपके लिए दुआएं निकले और हर दिन आपके लिए खुशियों की सौगात हो। सुप्रभात।
2.दो पल की जिंदगी के दो नियम
निखरो फूलों की तरह बिखरो
खुशबु की तरह
!! सुप्रभात !!
3. ऐ सूरज मेरे दोस्त को ये पैगाम देना
खुशी से भरा दिन हँसी की शाम देना
जब खोले वो सुबह सुबह अपनी आँखें
तो उसके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना
!! सुप्रभात !!
.webp)
4.सपनो के जहाँ से अब लौट आओ
हुई है सुबह अब जाग जाओ
चाँद-तारों को अब कह कर अलविदा
इस नए दिन की खुशियों मे खो जाओ
!! सुप्रभात !!
5. आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाए
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जाए
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाए
!! सुप्रभात !!
यह भी पढ़ें :- गुड मॉर्निंग
https://in.pinterest.com/hindimaigyan008/%E0%A4%97%E0%A4%A1-%E0%A4%AE%E0%A4%B0%E0%A4%A8%E0%A4%97/6. हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहे
मेरी दुआ हैं की तू जिसे भी मिलें
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें
!! सुप्रभात !!
7. हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहे
मेरी दुआ हैं की तू जिसे भी मिलें
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें ❜❜
!! सुप्रभात !!
8. हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये
कभी कोई आपको रुला ना पाये
खुशियों के ऐसे दीप जले ज़िंदगी में
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये
!! सुप्रभात !!
9. जिंदगी गुजरे हँसते-हँसते
प्यार और ख़ुशी मिले रस्ते-रस्ते
हो मुबारक आपको नया सवेरा
कबूल करें हमारा सलाम-नमस्ते
!! सुप्रभात !!
10. खुशबू तेरे प्यार की मुझे महका जाती है
तेरी हर बात मुझे बहका जाती है
सांस तो बहुत वक्त लेती है आने जाने में
हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है
!! सुप्रभात !!
यह भी पढ़ें :- डॉ. बी. आर. अम्बेडकर के प्रेरणादायक उद्धरण

.webp)
11. आजकल आवाजों में तो हर किसी के ताकत होती है, आप अपनी विचारों को भी दो थोड़ी सी ताकत I – सुप्रभात”
12. टूटे को बनाना और रूठे को मनाना जिसे आता है वो खुद में सफल होता है I – Good Morning”
13. “वाणी से ही ख़ुशी, वाणी ही गम का कारण, वाणी ही पीड़ा, और वाणी ही मरहम II – सुप्रभात”
14. “तू भी थोड़ी अपने हिस्से की सुबह से थोड़ी उमंग ले, ऊर्जा की नई किरण ले I – सुप्रभात”
15. “आपकी हर सुबह आप पर ही निर्भर करती है, की आप कितना अच्छा बनाना चाहते है I – सुप्रभात”

16. “कुछ भी हो मुस्कुराते रहो, इस बुरे वक्त का भी बुरा वक्त आएगा, तेरी भी रात ख़त्म होगी और नया कल आएगा।”
17. जीवन में समस्याएँ आये तो परेशान मत होना, भगवान आपको मजबूत बनाना चाहते हैं। सुप्रभात, आपका दिन मंगलमय हो।
18. ज़रूरतमंदों और गरीबों की मदद करना भगवान की पूजा अर्चना करने का एक और तरीका है। सुप्रभातम आपका दिन शुभ हो!
19. लोग बुराई करते हैं, भगवान अच्छा करते हैं। लोग दुद्कारते हैं, भगवान गले लगाते हैं। लोग कमियां ढूंढते हैं, भगवान मौके देता है। सुप्रभात! ईश्वर आपके हर तरीके से प्यार बरसाए! सुप्रभात!
20. भगवान कभी भी अपने बच्चों के लिए अनावश्यक चीजों की योजना नहीं बनाते हैं। अगर आपके जीवन में कुछ हो रहा है, तो भगवान चाहते हैं कि यह आपकी बेहतरी के लिए हो। सुप्रभात, आपका दिन मंगलमय हो।
उम्मीद है आपको आज की जानकारी अच्छी लगी होगी। ऐसी और जानकारी के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ , नमस्कार।