Site icon Uprising Bihar

साड़ी में नहीं लगेगी ठंड, बस चुनें ये फैब्रिक और फॉलो करें सिंपल टिप्स (You will not feel cold in saree, just choose this fabric and follow simple tips)

साड़ी को स्टाइल करने के लिए जरूरी है कि आप सही फैब्रिक का चुनाव करें ताकि आप कम्फर्टेबल रहें।

Winter Saree Hacks
Winter Saree Hacks

साड़ी का फैशन कभी आउट नहीं होता है। हर किसी को इसे स्टाइल करना काफी पसंद होता है। कई सारी लड़कियां ऐसी होती हैं जो अपने लिए खुद इन्हें कस्टमाइज्ड करवाती हैं, ताकि उनके जैसी साड़ी सबसे अलग और यूनिक दिखे। लेकिन जब बात सर्दियों की आती है तो ऐसे में साड़ी पहनने के बारे में काफी बार सोचना पड़ता है, ऐसा इसलिए क्योंकि दिक्कत रहती है कि कभी इसमें ठंड न लगे। ऐसे में जरूरी है कि आप यहां बताए गए फेब्रिक की साड़ियों को ट्राई करें, ताकि आप सुंदर भी लगे और ठंड भी आपको कम लगे।

सिल्क फेब्रिक की साड़ी करें वियर (Silk Saree Designs For Women)

अगर आपको ठंड़ में साड़ी पहनने का मन है तो ऐसे में आप सिल्क साड़ी के फेब्रिक की साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इसका फेब्रिक मोटा होता है। जिससे आपको इसे पहनने के बाद ठंड नहीं लगेगी। इसके लिए आप बनारसी वर्क वाली साड़ी या फिर चंदेरी सिल्क साड़ी भी खरीद सकती हैं। इन साड़ियों की खास बात ये होती है कि इसमें आपका लुक भी रॉयल नजर आता है। इसलिए आपको इन्हें ट्राई करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Mehndi Designs : मेहंदी की खूबसूरत डिज़ाइन आपको देंगे ट्रेडिशनल लुक (Beautiful mehndi design will give you a traditional look)

वेलवेट कपड़े की साड़ी करें वियर (Velvet Saree Designs)

Velvet Saree Designs
Velvet Saree Designs

वेलवेट साड़ी भी आजकल काफी ट्रेंड में हैं। इन्हें भी आप सर्दियों में वियर कर सकती हैं। इसमें आपको सीक्वेंस वर्क साड़ी (सूट डिजाइन), मिरर वर्क और गोटा पट्टी वर्क साड़ी के ऑप्शन मिल जाएंगे। आप चाहे तो वेलवेट का फैब्रिक जो आपको 250 रुपये मीटर मिलेगा। इसे खरीदकर भी अपने लिए साड़ी तैयार कर सकती हैं।

सिल्क कॉटन साड़ी 

सिल्क कॉटन साड़ी 
सिल्क कॉटन साड़ी 

अगर आपको कॉटन साड़ी पहनना पसंद है तो आप इसमें सिल्क के साथ मिक्स कपड़े वाले फेब्रिक को ले सकती हैं। इसमें आपको (साड़ी स्टाइल टिप्स) प्रिंट काफी अच्छे मिल जाते हैं। जिससे आपकी साड़ी और ज्यादा सुंदर लगेगी। लेकिन अगर आप ये साड़ी आप रेडीमेड खरीदेंगी तो ही अच्छी लगेगी। फेब्रिक खरीदकर ये अच्छी नहीं लगेगी।

इन फैब्रिक की साड़ियों को वियर कर सकती हैं ठंड के लिए बेस्ट ऑप्शन है और दिखने में भी ये काफी अच्छी लगती हैं। आप चाहे तो रेडीमड साड़ी खरीदकर वियर कर सकती हैं वरना आप चाहे तो कपड़ा लेकर इन्हें डिजाइन करा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: BLOUSE DESIGN : दुल्हन बनने वाली हैं तो साड़ी और लहंगे के साथ इन सेलिब्रिटी ब्लाउज डिजाइन को करें ट्राई (IF YOU ARE GOING TO BE A BRIDE THEN TRY THESE CELEBRITY BLOUSE DESIGNS WITH SAREE AND LEHENGA)

उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |

Exit mobile version