होने वाली दुल्हन को मेकअप से लेकर ड्रेस और साड़ी ब्लाउज तक कई सारे काम करने होते हैं। ऐसे में आपके काम को आसान बनाने के लिए हम आज कुछ सेलिब्रिटी इन्सपायर्ड ब्लाउज डिजाइन लाए हैं।

शादी का सीजन शुरू होने वाला है। शादी की तैयारी चाहे कितना भी कर लो कुछ न कुछ रह ही जाता है। जल्दबाजी में बहुत से लोग कई जरूरी चीज को सिंपल या साधारण कर देते हैं। इन्ही में से एक है ब्लाउज, कई बार होने वाली दुल्हन अपने ब्लाउज को जल्दबाजी और हड़बड़ी में सिंपल ही सिलवा लेती हैं। बहुत से लोगों को अपने ब्राइडल साड़ी के लिए ब्लाउज डिजाइन नहीं मिलता है, ऐसे में आज हम आपके सुंदर साड़ियों के लिए ब्लाउज डिजाइन लेकर आए हैं।
बैकलेस और चौकोर ब्लाउज डिजाइन
चौकोर ब्लाउज डिजाइन के ब्लाउज को आप अपने हैवी लहंगे से लेकर हैवी सीक्वेंस साड़ी के लिए सिलवा सकती हैं। इस डिजाइन के ब्लाउज को आप हैवी पार्टी वियर साड़ी और टू पीस के लिए सिलवाएं। हैवी एंब्रॉयडरी वाले ड्रेस में इस डिजाइन की ब्लाउज बहुत जचेगी। सिंपल और हैवी दोनों तरह की साड़ी और लहंगे में यह डिजाइन जचेगी।
बैकलेस और चौकोर ब्लाउज डिजाइन

हाफ बैकलेस और पॉम पॉम के साथ डोरी वाले इस डिजाइन के ब्लाउज को आप कॉटन, खादी और पटोला साड़ी के लिए ब्लाउज बनवा सकती हैं। सिंपल और हैंड प्रिंटेड साड़ी में इस डिजाइन की ब्लाउज बहुत जचेगी।
इसे भी पढ़ें : Gold chain design : मॉर्डन लुक पाने के लिए ट्राई करें ये गोल्ड चेन डिज़ाइन
बटन वाली ब्लाउज

सिल्क और बनारसी साड़ी के लिए बटन वाली ये ब्लाउज डिजाइन बहुत सुंदर दिखेगी। इमेज में दिख रहे ब्लाउज को आप कांजीवरम साड़ी के लिए भी सेलेक्ट कर सकती हैं। ब्लाउज के बैक में टॉप और बॉटम में दो बटन के साथ सुंदर डिजाइन में बनी इस ब्लाउज डिजाइन को बनना भी बहुत आसान है।
लटकन वाली ब्लाउज

सिंपल चौकोर आकार में ब्लाउज के कट में साड़ी के कॉन्ट्रास और कलर में धागे की मदद से तैयार लटकन को ब्लाउज में लगाकर ब्लाउज के बैक की खूबसूरती को निखार सकते हैं। यह बैकलेस भी है और इसमें लगी हुई लटकन ब्लाउज और आपके पीठ की खूबसूरती को कई गुना तक बढ़ सकती है।
बैक ट्राइंगल कट ब्लाउज

स्क्वैर और गोल कट की ब्लाउज से ऊब गए हैं, तो ट्राइंगल कट में बने इस ब्लाउज से इन्सपायर होकर अपने ब्राइडल साड़ी के लिए ब्लाउज बनवा सकती है। ब्लाउज के इस डिजाइन को आप सिल्क और कांजीवरम साड़ी के लिए बनवा सकती हैं। बैक में आप चाहें तो लटकन भी लगवा सकती हैं ये आपके ऊपर है।
इसे भी पढ़ें : Mangalsutra Collection : मंगलसूत्र के बेस्ट कलेक्शन अपने वॉर्डरोब में करे शामिल
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |