
चँदेरी साड़ियों

मार्केट में आज कल बहुत सी साड़ियाँ उपलब्ध है लेकिन चंदेरी साड़ी की बात ही कुछ और है, इसीलिए यह आज भी मशहूर है। चंदेरी साड़ी एक पारंपरिक साड़ी है जो भारत के मध्यप्रदेश के चंदेरी में बनाई जाती है। चंदेरी साड़ी में बुनकर आपने हाथो से जरी को बुनते है। इसलिए यह साड़ी काफी सुंदर दिखाई देती है। आप इसे किसी भी फंक्शन पर आसानी से पहन सकती हैं। आप यदि एक खूबसूरत चंदेरी साड़ी ढूंढ रही हैं तो हम आपके लिए न्यू डिजाइन की चँदेरी साड़ियों को लेकर आए हैं। देखिए आपको सबसे ज्यादा कौनसी पसंद आती है।
इसे भी पढ़ें: पार्टी में धूम मचाने के लिए देखिए नेट साड़ी के बेहद सुंदर डिज़ाइन
1. Dark Grey Chanderi Saree
डार्क ग्रे कलर में आपने काफी साड़ियाँ देखी होगी लेकिन हम आपके लिए यह न्यू डिजाइन की चंदेरी साड़ी लाए हैं। यह ग्रे कलर की साड़ी हर उम्र की महिला पर काफी सूट करेगी। इस साड़ी की बॉर्डर ब्रॉड है। साड़ी में गोल्डन और सिल्वर कलर की पत्ती की डिजाइन बनाई गई है, जो काफी सुंदर है।
2. Chanderi Silk Saree
पीले रंग की इस सुंदर चँदेरी साड़ी पर आपको ढेर सारे त्रिभुज दिखाई देंगे। इस साड़ी के संग काले रंग का ब्लाउज़ और गले में चोकर नेकलेस पहन लीजिए। बाल को खुला छोड़िए और बस तैयार है आप किसी भी पार्टी की शान बनने के लिए।

3. Red Chanderi Saree
चंदेरी साड़ी में लाल कलर का अपना अलग ही आकर्षण है। लाल रंग की चंदेरी साड़ी में सिल्वर कलर की चौड़ी बॉर्डर अधिक सुंदर दिखाई दे रही है। साड़ी में सिल्वर कलर की बुट्टी वाली डिजाइन बनाई गई है। यह साड़ी पारंपरिक लूक में होने के संग ही फ़ैन्सी लूक भी देती है।

4. Black Chanderi Saree
काला कलर एक ऎसा कलर है जो सभी लोगो को पसंद होता है और हर स्किन टोन पर सूट करता है। इस ब्लैक चंदेरी साड़ी में गोल्डन रंग की बॉर्डर बनी हुई है। ब्लैक साड़ी में गोल्डन रंग की त्रीभूजाकार बुनाई की गई है।

5. Light Violet Chanderi Saree
इस साड़ी का रंग और डिज़ाइन दोनों शानदार है। इस हल्के बैंगनी (लाइट पर्पल) रंग की चंदेरी साड़ी में सिल्वर ज़री वर्क किया हुआ है। साड़ी का बॉर्डर भी काफी शानदार है। साड़ी में सिल्क ब्लाउज़ भी दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: हरे रंग की एक खूबसूरत साड़ी तो आपकी अलमारी में होनी ही चाहिए
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |