
Wear such earrings with western outfits
मात्र 100 रुपये के अंदर भी एक से बढ़कर एक इयररिंग्स खरीदे जा सकते हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सस्ते इयररिंग्स की जानकारी लेकर आए हैं।

कानों में इयररिंग्स पहनकर आप पूरी लुक में चारचांद लगा सकती हैं। फिर जरूरी नहीं है कि आपके इयररिंग्स सोने के ही हों। इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं इयररिंग्स के कुछ ऐसे डिजाइन जिन्हें पहन आप खूबसूरत भी लगेंगी और आपको ज्यादा खर्चा भी नहीं करना पड़ेगा। खास बात यही है कि यह इयररिंग्स ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मात्र 100 रुपये के अंदर मिल रहे हैं। चलिए जानते हैं इन इयररिंग्स की कीमत और पहनने का सही तरीका।
रोजाना पहनने के लिए परफेक्ट हैं ये इयररिंग्स
घर में रोजाना पहनने के लिए हम हल्की से हल्की चीजें पसंद करते हैं। घर पर आप इस तरह के इयररिंग्स को आराम से पहन सकते हैं। ना ही आपके कान में दर्द होगा, साथ ही लुक भी बहुत बढ़िया आएगी। खास बात यह है कि इस तरह के इयररिंग्स डिजाइन वेस्टर्न और इथनिक दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ जचते हैं। Meesho पर यह इयरिंग्स 35 रुपये के मिल रहे हैं।
इसे भी पढ़ेंःLatest Ring Designs | शानदार लुक के साथ पहने ये लेटेस्ट रिंग्स डिज़ाइन
लुक में चार चांद लगा देतें हैं ये इयररिंग्स

सूट के साथ झुमके बहुत अच्छे लगते हैं। अगर आप भी किसी इवेंट पर जाने के लिए एथनिक पहन रहे हैं तो आप इन झुमकी यों को पहन सकते हैं। दिखने में यह इयरिंग्स बेशक हैवी लग रहे हों, लेकिन पहनने में बहुत लाइट वेट हैं। फ्लिपकार्ट पर यह इयरिंग्स सिर्फ 99 रुपये के मिल रहे हैं।
मल्टीकलर इयररिंग्स भी है अच्छा विकल्प

मल्टी कलर इयररिंग्स भी पहने हुए बहुत अच्छे लगते हैं। खास बात यह है कि इस तरह के इयररिंग्स किसी रंग के आउटफिट के साथ जच जाते हैं। साड़ी से लेकर सूट के साथ भी यह आउटफिट बढ़िया लगते हैं। Amazon पर यह इयररिंग्स 65 रुपये के मिल रहे हैं।
वेस्टर्न आउटफिट के साथ पहने ऐसे इयररिंग्स

आजकल छोटे आकार के इयररिंग्स ट्रेंड में है। अगर आप वेस्टर्न आउटफिट पहन रही हैं तो आपके लिए यह इयररिंग्स बढ़िया विकल्प है। खासतौर पर कॉलेज और ऑफिस पहनकर जाने के लिए ऐसे इयररिंग्स काफी अच्छे हैं। इवेर स्टाइलिश वेबसाइट पर यह इयरिंग्स 98 रुपये के मिल रहे हैं।
इसे भी पढ़ेंःDaily wear jhumki design : रोजाना पहनने के लिए परफेक्ट है ये खूबसूरत झुमकी डिज़ाइन, करे ट्राई
उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।