
Hill station in greater noida
अगर आप भी ग्रेटर नोएडा से 300 किमी की दूरी पर मौजूद किसी बेहतरीन जगह को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो इन हिल स्टेशन पर घूमने जरूर पहुंचें।

हसीन वादियों में घूमना-फिरना भला किसे पसंद नहीं होता है। जब भी किसी को समय मिलता है, वो किसी न किसी खूबसूरत और हसीन जगहों पर घूमने का प्लान बन ही लेते हैं।
दिल्ली-एनसीआर में मौजूद ग्रेटर नोएडा एक ऐसी जगह है, जहां लाखों कामकाजी लोग रहते हैं और समय-समय पर घूमने भी निकलते रहते हैं, लेकिन कई बार सही जगहों के बारे में मालूम नहीं होने की वजह से घूमने का प्लान ड्रॉप कर देते हैं।
ऐसे में अगर आप भी ग्रेटर नोएडा से 300 किमी की दूरी पर मौजूद किसी बेहतरीन जगहों को पार्टनर, परिवार या दोस्तों के साथ एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो इन हिल स्टेशन को जरूर एक्सप्लोर करने पहुंचें।
डोईवाला (Doiwala)

उत्तराखंड की हसीन वादियों में ऐसी कई खूबसूरत जगहें मौजूद हैं जहां हर कोई घूमने जाना चाहता है, लेकिन अगर आप ग्रेटर नोएडा से अधिक दूरी पर नहीं घूमने जाना चाहते हैं, तो फिर आपको डोईवाला की मनमोहक वादियों में पहुंच जाना चाहिए।
उत्तराखंड का डोईवाला एक छोटा, लेकिन बेहद ही खूबसूरत और हसीन हिल स्टेशन है। चारों तरह से ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और घने जंगल से घिरा यह शहर तपती गर्मी में ठंडक का एहसास देता है। यहां आप मानसून में भी घूमने के लिए पहुंच सकते हैं। डोईवाला में ट्रैकिंग के अलावा फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।
- दूरी-ग्रेटर नोएडा से डोईवाला की दूरी 256 किमी है।
इसे भी पढ़ें: भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए मलमास में बनाएं ये प्रसाद
नाहन (Nahan)

नाहन सिरमौर के पास स्थित एक ऐसी जगह है जहां एक बार घूमने के बाद लगभग हर कोई दोबारा घूमने का प्लान बना सकता है। हरे-भरे जंगल, घास के मैदान, छोटे-बड़े पहाड़ और देवदार के पेड़ इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।
अगर आप भाग-दौड़ भारी जिंदगी से दूर किसी शांत और हसीन जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको यहां जरूर पहुंचना चाहिए। नहान में आप चूड़धार, रेणुका झील, रेणुका जी मंदिर और हबन घाटी जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। आपको बता दें कि नाहन हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है।
- दूरी- ग्रेटर नोएडा से नाहन की दूरी 313 किमी और दिल्ली से 248 है।
खुर्पाताल (Khurpatal)

खुर्पाताल उत्तराखंड की उन जगहों में शामिल है जहां हर मौसम में सैलानी घूमने पहुंचते हैं। हसीन पहाड़ों और देवदार के पेड़ों के घिरा यह हिल स्टेशन कई अद्भुत दृश्यों के लिए पूरे भारत में फेमस माना जाता है।
खुर्पाताल की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम यहां स्थित खुर्पाताल झील भी करती है। झील के किनारे हर समय कई सैलानी बैठे या घूमते हुए दिखाई देंगे। कहा जाता है कि इस झील पानी अपने आप रंग बदलते रहता है।
- दूरी- ग्रेटर नोएडा से खुर्पाताल की दूरी 293 किमी है।
इसे भी पढ़ें:सावन के महीने में भूलकर भी न बनाएं ये सब्जियां
पांवटा साहिब (Paonta Sahib)

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में स्थित पांवटा साहिब के बेहद ही खूबसूरत और हसीन जगह है। यमुना नदी के किनारे स्थित यह जगह सैलानी के बीच भी काफी फेमस है। यह एक महत्वपूर्ण सिख तीर्थस्थल भी माना जाता है। आपको बता दें कि पांवटा साहिब सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह से जुड़ा हुआ है
पांवटा साहिब शांत वातावरण और सुहाने मौसम के लिए काफी फेमस माना जाता है। यह हिल स्टेशन ठंडी-ठंडी हवाओं के लिए भी काफी फेमस माना जाता है।
- दूरी- ग्रेटर नोएडा से पांवटा साहिब की दूरी 277 किमी है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट UPRISING BIHAR के साथ।