
bicchiya

दुल्हन के लिए शादी का दिन सबसे ज्यादा खास होता है। इस दिन वह बहुत ज्यादा सुन्दर दिखना चाहती है। वहीं बदलते दौर में आपको बिछिया के कई डिजाइंस देखने के लिए मिलेंगे। लेकिन पैरों को खूबसूरत बढ़ाने के लिए आपको सबसे सुंदरा डिजाइन को चुनना है। पैरों में बिछिया पहनना बेहद शुभ होता है। तो देखते है इनके सुन्दर डिजाइनों के बारे में,
घुंघरू बिछिया डिजाइन

यह भी पढ़े –Nose Pin Designs : ये स्टाइलिश नोज पिन डिज़ाइन आपके खूबसूरती में चार च…
घुंघरू डिजाइन के अंदर आपको मार्केट में कई वैरायटी में बिछिया देखने को मिलेगी। वहीं इन्हें न्यू लुक देने के लिए आप इस तरह से एक नहीं बल्कि 2 से 3 उंगलियों वाले बिछिया की डिजाइन भी खरीद सकती है। और इनको साथ पहन सकती है।
फ्लावर बिछिया डिजाइन

मॉडर्न और ट्रेडिशनल लुक को बरकरार रखने के लिए फ्लावर के शेप वाले बिछिया को पैरों में पहन सकती लीजिये। इस तरह का डिजाइन लगभग हर तरह के आकार के पैरों की खूबसूरती को दोगुना करने में मदद करता है। इस तरीके में आपको पत्ती के डिजाइन में भी बिछिया देखने को मिल जाएगी। यह आपके पैरों में बहुत ज्यादा सुन्दर लगेगी।
स्टोन बिछिया डिजाइन

यह भी पढ़े –BLOUSE WITHOUT BRA : बिना ब्रा के भी ब्लाउज की आएगी अच्छी फिटिंग, इन बातों का रखें ध्यान
आप स्टाइलिश बिछिया डिजाइन पहनना पसंद करती है तो आप स्टोन वाले इस खूबसूरत डिजाइन के बिछिया पहन सकती हैं। इसमें आपको अपनी पसंद के अनुसार कई सारे अन्य कलर के भी नग में बिछिया खरीद सकती है। यह डिजाइन भी आपके पैरों पर बहुत ज्यादा सुन्दर लगेगी।
उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।