
Happy Kiss Day Quotes, Happy Promise Day Quotes, What Is Today’s Day, When Does Promise Day Come, When Is Promise Day Celebrated, Why Does Love Happen, Why Is Kiss Day Celebrated, Why Is Kiss Day Special For Lovers?, Why Is Promise Day Special?, आज डे क्या है, किस डे क्यों मनाया जाता है, किस-डे का इतिहास, किस-डे क्यों है प्रेमियों के लिए खास?, प्रेम क्यों होता है, प्रेमी जोड़े के लिए किस-डे का महत्व, प्रॉमिस क्या होता है, हैप्पी प्रॉमिस डे कोट्स
किस-डे के मौके पर आप भी अपने प्रेमी को खूबसूरत मैसेज भेजना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

‘निभाएंगे ये रिश्ता मरते दम तक, हसाएंगे आपको खुशी से गम तक, दोस्त वादा है तुझसे, कभी ना छोड़ के जायेंगे, रहेंगे तुम्हारे साथ आखिरी दम तक’। ये लाइन महज शब्द नहीं है बल्कि किसी भी प्रेमी-जोड़े के लिए एक संकल्प है जो हर मुश्किल वक्त में एक-दूसरे के साथ खड़े रहने का वादा करते हैं। वैलेंटाइन डे का पूरा हफ्ता किसी भी प्रेमी जोड़े के लिए बेहद ही खास होता है क्योंकि, इस पूरे हफ्ते में अपने रिश्ते को मजबूत करने के लिए और खास बनाने के लिए प्लानिंग बनाते रहते हैं। 12 फ़रवरी को हग-डे मनाने के बाद प्रेमी जोड़े को 13 फ़रवरी यानि किस-डे का बेसब्री से इंतज़ार रहता है।
वैलेंटाइन डे का 13 फ़रवरी एक ऐसा दिन होता है जिस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को गले लगाकर किस करते हैं और साथ में प्यारा सा गिफ्ट देखर इजहार-ए-मोहब्बत की बातें भी करते हैं और साथ निभाने का वादा भी करते हैं।
लेकिन, अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि किस-डे मनाने के पीछे क्या वजह हो सकती है? या फिर किस-डे का क्या महत्व है? तो आपका जवाब क्या हो सकता है? अगर इन सवालों का जवाब आपको नहीं मालूम है, तो आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए। आपको बता दें कि इस लेख में किस-डे से संबंधित एक से एक खूबसूरत सन्देश भी मौजूद है जिन्हें किस-डे के मौके पर आप अपने साथी को भेज सकते हैं, तो आइए जानते हैं।
किस-डे का इतिहास
किस-डे का इतिहास बेहद ही दिलचस्प है। वैसे तो अपने चाहने वालों को कोई भी इंसान किस करते रहता है। लेकिन, जब इसके इतिहास पर नज़र डालते हैं तो मालूम चलता है कि इसका प्रचालन लगभग 6 वीं शताब्दी के आसपास हुआ था। कहा जाता है कि 6 वीं शताब्दी में फ़्रांस में प्यार को जताने के लिए डांस का सहारा लिया जाता था और जब डांस खत्म होता था तो लोग एक-दूसरे को किस करके प्यार जताते थे। धीरे-धीरे ये प्रचालन काफी चला और बाद में इसे किस-डे माना जाने लगा।
प्रेमी जोड़े के लिए किस-डे का महत्व

किस-डे को मनाने का सबसे बड़ा कारण यह है कि इस दिन अपने साथी से प्यार जताने का एक बेहद ही खूबसूरत दिन होता है। किसी भी प्रेमी जोड़े के दिल से निकली एक ऐसी भावना होती है, जिसे शब्दों में उल्लेख नहीं किया जा सकता है। एक तरह से फिलिंग और लव को अपने साथी तक प्रेम भाव से पहुंचाने का शानदार तरीका है।
किस वैलेंटाइन वीक के छठे दिन यानी 13 फरवरी को किस डे मनाया जाता है। इस खास मौके पर प्रेमी और प्रेमिका एक दूसरे को बड़े ही प्यार से किस करते हैं और एक-दूसरे के प्रति अपना अटूट प्यार जाहिर करने के साथ-साथ इजहार-ए-मोहब्बत की बातें भी करते हैं।
इन रोमांटिक सन्देश को भेजकर अपने साथी को दें किस-डे की बधाई
1-ना आप कुछ करना ना हम कुछ करेंगे,
आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे
एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे,
फिर एक प्यारी सी किस करेंगे।
हैप्पी किस-डे!

2-है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार कर लो,
करते हो मोहब्बत अगर तो बांहों में हमे भर लो,
चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो,
रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमें चूम लो।
हैप्पी किस-डे डियर!
3-मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते है आपसे एक किस मांगना,
और आज तो मांगने का बहाना भी है।
हैप्पी किस-डे डियर!

4-जुल्फ रुख पे सवार करते हुए
मार डाला श्रृंगार करते हुए
चूमने को ग़लत न जानें आप
प्यार होता है प्यार करते हुए!
हैप्पी किस-डे!
इसे भी पढ़ें:इस वैलेंटाइन डे अपने लव वन को दें ये यूनिक गिफ्ट्स
5-Kiss की कोई भाषा नहीं होती
Kiss की कोई ज़ात नहीं होती
आज कर लो मुझे Kiss क्योंकि,
कर रहा हूं मैं तुझे बहुत Miss!
हैप्पी किस-डे!
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |