half ponytail hairstyles with curls
अगर आप हाफ पोनीटेल हेयरस्टाइल को अलग-अलग तरीकों से क्रिएट करना चाहती हैं तो जरूर पढ़ें यह लेख।

समर्स एक ऐसा मौसम होता है, जब लड़कियां ना तो अपने बालों को पूरी तरह बांधना पसंद करती हैं और ना ही उन्हें पूरी तरह ओपन रखना चाहती हैं। इन दोनों तरह के ही हेयरस्टाइल्स से बालों में पसीना अधिक आता है, जिससे गर्मी व इचिंग काफी ज्यादा होती है।
इस स्थिति में हाफ पोनीटेल स्टाइल बनाना काफी अच्छा माना जाता है, क्योंकि इस हेयरस्टाइल में जहां कुछ बालों को बांधा जाता है तो कुछ बाल ऐसे ही ओपन रहते हैं। लेकिन हर दिन एक ही तरह से हाफ पोनीटेल स्टाइल बनाने से आपका लुक काफी बोरिंग नजर आने लगता है।
भले ही आप अपने आउटफिट्स को बदलती रहें, लेकिन अगर आप हर दिन एक ही तरह का हेयरस्टाइल बनाती हैं तो इससे आपका लुक हमेशा एक जैसा ही नजर आता है। इसलिए यह जरूरी है कि आप अपने आउटफिट्स के साथ-साथ हेयरस्टाइल में भी बदलाव करें।
इसलिए आज हम आपको हाफ पोनीटेल हेयरस्टाइल को अलग-अलग तरह से कैरी करने के तरीकों के बारे में बता रहे हैं। इस लेख को पढ़ने के बाद आप अपने पसंदीदा हाफ पोनीटेल हेयरस्टाइल को एक नहीं, बल्कि कई अलग-अलग तरीकों से बना पाएंगी
सिंपल हाफ पोनीटेल हेयरस्टाइल
यह एक सिंपल हाफ पोनीटेल हेयरस्टाइल है, जिसे अधिकतर लड़कियां केजुअल में बनाती हैं। इसके लिए आप फ्रंट से हेयर्स लेकर उसे अच्छी तरह कॉम्ब करें और पीछे की तरफ ले जाकर रबर की मदद से सिक्योर करें। इसे आप केजुअल से लेकर ऑफिस आदि में आसानी से बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:Nose Pin Designs : ये स्टाइलिश नोज पिन डिज़ाइन आपके खूबसूरती में चार च…
ट्विस्टिड हाफ पोनीटेल

इस हाफ पोनीटेल हेयरस्टाइल को बनाना भी काफी आसान है, हालांकि यह आपके बालों को थोड़ा डिफरेंट लुक देता है। इसके लिए आप पहले बालों को अच्छी तरह कॉम्ब करें। इसके बाद दोनों साइड्स से थोड़े बाल लें और पीछे की तरफ ले जाकर रबर लगाएं। (पार्टी के लिए परफेक्ट हेयरस्टाइल) इसके बाद हाफ पोनीटेल को बालों के नीचे से एक बार निकालें। इससे बालों में एक ट्विस्टिड लुक आएगा।
हाफ पोनीटेल विद कर्ल

अगर आप अपने हाफ पोनीटेल हेयरस्टाइल में एक वाल्यूम एड करना चाहती हैं तो इस हेयरस्टाइल को बनाया जा सकता है। इसके लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करके फ्रंट से बालों को लें और पीछे ले जाकर रबर लगाएं। इसके बाद आप सिर्फ हाफ पोनीटेल के हेयर्स की लेंथ में ही कर्ल लुक दें। यह हेयरस्टाइल देखने में काफी अच्छा लगता है।
ट्विस्टिड मैसी हाफ पोनीटेल

अगर आप अपने हेयरस्टाइल के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो ऐसे में इस हेयरस्टाइल को बनाएं। इसके लिए आप पहले बालों को सिंपल हाफ पोनीटेल लुक दें। इसके बाद दोनों साइड्स से थोड़े-थोड़े हेयर्स लेकर हाफ पोनीटेल के साथ ट्विस्टिड लुक में एड करती जाएं और फिर उसे रबर की मदद से सिक्योर करें। यह एक डिफरेंट हाफ पोनीटेल हेयरस्टाइल है। (जॉब इंटरव्यू के लिए परफेक्ट हैं ये हेयरस्टाइल)
फ्रेंच हाफ पोनीटेल हेयरस्टाइल
इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए आप फ्रंट हेयर्स से फ्रेंच ब्रेड बनाएं। ध्यान रखें कि आपको सारे बालों से फ्रेंच ब्रेड नहीं बनाना है। इसके बाद आप इस ब्रेड को रबर की मदद से सिक्योर करें। यह फ्रेंच ब्रेड हाफ पोनीटेल हेयरस्टाइल को आप केजुअल से लेकर गेट टू गेदर में भी बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Jhumka Design 2024 : आपकी खूबसूरती को नई पहचान देंगे ये झुमका डिज़ाइन.
ब्रेडेड हाफ पोनीटेल
वैसे तो इस हेयरस्टाइल्स को कोई भी लड़की बना सकती है, लेकिन यंग गर्ल्स पर यह हाफ पोनीटेल हेयरस्टाइल काफी अच्छा लगता है। इसके लिए आप बालों को कॉम्ब करके दोनों साइड्स से थोड़े बाल लें और फिर दोनों साइड पर फिशटेल ब्रेड बनाएं। इसके बाद आप दोनों फिशटेल ब्रेड को पीछे ले जाकर रबर की मदद से सिक्योर करें और बालों को हाफ पोनीटेल लुक दें। देखें सारा अली खान का पोनीटेल हेयरस्टाइल्स
उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।