
विदेश से चार मेडल जीतकर लौटी शूटर सीमा हुई सम्मानित

जमुई को शूटर और विधायक श्रेयसी सिंह के लिए जाना जाता है लेकिन यहां की एक और प्रतिभा ने सीमा ने नीदरलैंड में आयोजित वर्ल्ड पुलिस शूटिंग चैम्पियनशिप में चार मेडल जीत कर इतिहास रच दिया. अपने घर लौटने पर जमुई में स्वागत समारोह आयोजित कर सीमा को सम्मानित किया (Shooter Seema honored) गया.
जमुई: नीदरलैंड में आयोजित वर्ल्ड पुलिस शूटिंग चैम्पियनशिप (World Police Shooting Championship) में चार मेडल पर निशाना साधकर जमुई की बेटी ने इतिहास रच दिया. अपने देश का नाम रौशन कर दिया. जीत के बाद पहली बार जमुई पहुंचने पर उसका अभिनंदन किया गया. उसे बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
वर्ल्ड पुलिस शूटिंग चैम्पियनशिप में मिले दो सिल्वर और दो ब्रांज : जमुई की प्रतिभा ने एक बार फिर लोहा मनवाया है. जिले के वरहट थाना क्षेत्र के सुदुरवर्ती इलाके के गांव सुडिया बदार ( तेतरिया) की बेटी ने देश के लिए चार मेडल ( दो सिल्वर दो कांस्य ) (two silver and two bronze medal)जीतकर न सिर्फ अपने राज्य बिहार, जिला जमुई और अपने गांव का नाम रौशन किया बल्कि पूरे देश का नाम रौशन किया है.
शिल्प भवन के सभागार में आयोजित हुआ स्वागत समारोह : उसने एक बार फिर साबित कर दिया है कि इलाके में प्रतिभा की कमी नहीं है. स्वर्गीय सीताराम यादव एवं सुमन देवी की बेटी ने अपनी प्रतिभा का लोहा विदेश की धरती पर मनवाया. आज पूरा देश इनकी उपलब्धि पर गौरवान्वित महसूस कर रहा है. जीत के बाद जमुई गृह जिला पहुंचने पर गर्मजोशी से अभिनंदन किया गया. स्थानीय शिल्प भवन के सभागार में समारोह का आयोजन किया गया. बड़ी संख्या में लोगों ने शूटर सीमा को सम्मानित किया.
1 thought on “विदेश से चार मेडल जीतकर लौटी बिहार की बेटी”
Comments are closed.