
velvet lehenga design

आजकल फैशन की दुनिया में हर कोई स्टाइलिश रहना चाहता है। तो कई बार आउट डेटेड हो चुके ट्रेंड्स का कमबैक हो जाता है। वेलवेट की बात भी कुछ ऐसे ही है. वेलवेट 90 के दशक में पहली बार फैशन में आया है। तब से इसमें बहुत से बदलाव हो चुके है। जब भी वेलवेट का फैशन ट्रेंड में आता है, उसकी एंट्री बुहत ही ज्यादा शानदार होती है। इस बार वेलवेट की बात ही कुछ और है। फैशन वर्ल्ड में धमाकेदार एंट्री की है इसने वेडिंग सीजन में आपको हर जगह वेलवेट ही नजारा आएगा। क्योंकि दुल्हन के आउटफिट्स के साथ ही अब ब्राइडमेड्स या वेलवेट है लहगा काफी ज्यादा फैशन में चल रहा है।
वेलवेट सूट डिजाइन

वेलवेट केव सूत भी काफी ज्यादा सुन्दर होते है। मगर यह उतने अट्रैक्टिव नजर नहीं आ रहे थे। लेकिन यह बदलाव के साथ बहुत ज्यादा सुन्दर लुक में नजर आ रहे है। अब आपको बाजार में खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी वाले वेलवेट सलवार सटू के साथ-साथ शरारा सूट भी देखने को मिलेंगे। इसमें कम डिजाइन या हैवी डिजाइन वाले सूत भी खरीद सकते है।
यह भी पढ़े –Gold Chudi Design 2024 : खूबसूरत फैंसी सोने की चूड़ी
वेलवेट लहंगे डिजाइन

Also read :- नए डिजाइन के झुमके कर सकते है किसी भी आउटफिट के साथ ट्राई, देखे इनकी लेटेस्ट डिजाइन
वेलवेट के लहगे को आप अपनी पसंद की डिजाइन के साथ भी खरीद सकते है। यह फैशन एक बार फिर से नया लुक ले रहा है। आपको बाजार में को-ओर्ड स्टाइल अउटफिट्स, फिश कट ड्रेस और धोती ड्रेस में वेलवेट के कपड़े अधिक मात्रा में देखने के लिए मिलेंगे। इसमें आप हैवी ड्रेस भी खरीद सकती है। इसमें डार्क कलर्स आपको ज्यादा नजर आएंगे और जरी, वर्क भी ज्यादा देखने के लिए मिलेगा।
वेलवेट साड़ी डिजाइन

यह भी पढ़े –Latest Kamarband Design: इस कमरबंद की डिजाइन देख सास-बहु की आँखों में आई चमक और पहुंची भागी-भागी दूकान
वेलवेट की साड़ी भी काफी ज्यादा फैशन में चल रही है। खासतौर पर कस्टमाइज साड़ी में आपको वेलवेट फैब्रिक वाली साड़ी की खूब वैरायटी में आपको देखने के लिए मिल रही है। आपको बता दें कि इस तरह की साड़ी दिखने काफी ज्यादा हैवी होती है। और पहनने में बहुत ज्यादा स्टाइलिश होती है। इसे पहनकर आपका लुक बेहद सुन्दर लगेगा।
उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।