

इस आर्टिकल में हम आपको New Gold Bali Design का सबसे खूबसूरत कलेक्शन दिखाने वाले हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें इस आर्टिकल में आप जैसे जैसे आगे बढ़ेंगे वैसे वैसे आपको बहुत ही अलग-अलग तरह की डिजाइन उसके वजन और कीमत के साथ देखने को मिलेगी
इस आर्टिकल में हमने आपको पहले या दूसरी डिजाइन के बाद एक वीडियो भी दिखा कर रखी है ताकि आपको डिजाइन सिलेक्ट करने में आसानी हो सके वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारी गोल्ड बाली की डिजाइन देखने को मिल जाएगी, पर इस वेबसाइट पर दिखाई गई हर डिजाइन हमारी पूरी टीम के द्वारा रिसर्च करके सबसे लेटेस्ट चल रही डिजाइन आपको दिखाई जाती है और हर डिजाइन के बारे में जानकारी दी जाती है .
Bali New Design

राउंड शेप में बनी यह New Gold Bali Design देखने में बहुत ही ज्यादा सुंदर है और यह पूरी की पूरी प्लेन डिजाइन है, इसके ऊपर किसी भी तरह का स्टोन वर्क नहीं किया हुआ है आप अपने बच्चों के लिए भी इस तरह की डिजाइन खरीद सकते हो.
यह भी पढ़ें :- Stylish Chain Jhumka : स्टाइलिश चेन इयररिंग्स के ये डिज़ाइन देंगे आपको मॉर्डन लुक
Fancy Gold Bali Design For Girl

इस डिजाइन में नीचे की ओर लगी हुई झुमकी आपको देखने को मिल जाएगी अगर आप चाहो तो इसके बीच में जो झुमकी की डिजाइन लगी है उसको निकलवा भी सकते हो ताकि इसका वेट थोड़ा कम हो जाए.
Gold Small Bali Design

हालांकि इस डिजाइन का वजन थोड़ा ज्यादा है लेकिन इसकी खास बात यह है कि यह पूरी सॉलिड फॉम में बनी हुई है, मतलब की इसमें जो आपको बीच में पाइप दिख रही है उसके अंदर वाला भाग पूरा सॉलि़ड गोल्ड में बना हुआ है और उसके नीचे बहुत ही लेटेस्ट डिजाइन के झुमके भी लगे हुए हैं आप चाहो तो इन झुमको को निकाल भी सकते हैं.
Meena Karigari Bali Design

इस डिजाइन को कास्टिंग डिजाइन बोला जाता है यह डिजाइन देखने में जितनी सुंदर है उतने ही कम वजन में बनती है जैसा कि आप देख सकते हो, इसके बीच में मीना कारीगरी का बहुत ही शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाएगा और इसके ऊपर बहुत ही बारीकी से माइक्रो वर्क भी किया हुआ है जो बहुत ही खूबसूरत लगता है, इस पर किया हुआ मीना कारीगरी का वर्क आप अपने हिसाब से चेंज भी करवा सकते हो.
Jhumka Design Bali

इस डिजाइन के बीच वाले भाग में आप छोटे से झुमकी टाइप की डिजाइन के नीचे बॉक्स चैन लगी हुई देख सकते हो, जिससे इस बाली का लुक कुछ हद तक चांद बाली के जैसा आता है.
यह भी पढ़ें :- Jewelry design
https://in.pinterest.com/vijikrishna5876/jewelry-design/Verticle Ball Bali

यह 2 ग्राम के अंदर की बाली की डिजाइन है अगर आपका बजट कम है या फिर आप अपने बच्चों के लिए खरीदना चाहते हो तो आप इस तरह के डिजाइन को खरीद सकते हो, आप इन सभी डिजाइन को डेली वेयर में इस्तेमाल कर सकते हो, हमने इस आर्टिकल में आगे आपको १ और 2 ग्राम की बाली भी दिखा कर रखी है जिसे जरूर देखें.
Sone Me Bali

यह वाली डिजाइन देखने में तो वैसे लाइटवेट है लेकिन इसमें कास्टिंग का वर्क होने की वजह से और बीच वाला पेंडेंट थोड़ा भारी होने की वजह से इसका वजन साडे 4 ग्राम के आसपास हो जाता है.
Plain Gold Bali

जिन लोगों को बाली में किसी भी तरह की डिजाइन नहीं चाहिए वह लोग इस तरह की प्लेन डिजाइन पहन सकते हैं, इसमें आप देख सकते हैं कि किसी भी तरह का चेन या फिर किसी की भी तरह का मशीन वाला पीस नहीं लगाया गया है.
उम्मीद है आपको आज की जानकारी अच्छी लगी होगी। ऐसी और जानकारी के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ , नमस्कार।