
stylish earrings for girls
किसी भी लुक को पूरा करने में एक्सेसरीज अहम भूमिका निभाती हैं। अगर आप अपने आउटफिट, मौके और चेहरे के आकार के हिसाब से एक्सेसरीज (accessories)का चुनाव करें तो यह आपको परफेक्ट लुक दे सकता है। वहीं, अगर आप गलत एक्सेसरीज चुनती हैं तो पूरा लुक खराब हो सकता है।

वरना वह ट्रेंड से बाहर दिखने लगता है। ऐसे में आपको उन चीजों का चयन करना चाहिए जो सदाबहार हों। यूं तो इन दिनों बाजार में इयररिंग्स (Earrings ) की कई वैरायटी मौजूद हैं, लेकिन कुंदन का वर्क वाला एकमात्र डिजाइन ऐसा है जो सदाबहार दिखता है।
Also Read –Top 20 सोने की नथ की डिजाइन 2023 | नथ डिजाइन फोटो | राजपूती नथ की डिजा…
Stylish earrings :कुंदन झुमका इयररिंग्स
इस तरह के ईयररिंग्स आपके सूट और साड़ी के साथ परफेक्ट ( Perfect ) पेयर बन सकते हैं। इस तरह के इयररिंग्स आपको मार्केट में 200-300 रुपये में मिल जाएंगे। वहीं, आप इससे चेन को स्टाइल कर सकती हैं। अगर आपका चेहरा गोल है तो ईयर चेन के साथ ये इयररिंग्स आप पर खूब जंचेंगे।
आप साड़ियों के साथ इस तरह का डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। किसी शादी ( Wedding )या किसी बड़े इवेंट के लिए हैवी आउटफिट के साथ इस तरह की मल्टीलेयर कैरी करें, जिससे आपका लुक बेहद मॉडर्न लगेगा।
इस तरह का डिजाइन काफी यूनिक और खूबसूरत लगता है। इसमें नाजुक मोतियों के साथ लाल रंग के कमल के फूल का डिज़ाइन है। इस तरह के इयररिंग्स आपको मार्केट में करीब 800 से 900 रुपये तक मिल जाएंगे।

Stylish earrings : मीनाकारी झुमका इयररिंग्स
साड़ी या सूट के साथ मीनाकारी वर्क ईयररिंग्स भी परफेक्ट लुक दे सकते हैं। इस तरह के ईयररिंग्स ओवल और राउंड दोनों ही चेहरों पर अच्छे लगेंगे। असली इनेमल वर्क वाले इयररिंग्स महंगे होते हैं।
इस तरह के झुमके आपके सूट और साड़ी के साथ परफेक्ट पेयर बन सकते हैं। बाजार में आपको ऐसे ही इयररिंग्स 200-300 रुपये में मिल जाएंगे। वहीं, आप इसके साथ कंचन को स्टाइल ( Style )कर सकती हैं। अगर आपका चेहरा गोल है तो ये ईयर चेन इयररिंग्स आप पर खूब जंचेंगे।
आप अपनी साड़ी के साथ जूड़ा बनाकर इस तरह के ईयररिंग्स पहन सकती हैं। यह आपको परफेक्ट लुक देगा। बनारसी सिल्क साड़ी के साथ कुंदन के झुमके भी अच्छे लगते हैं। अगर आप इस तरह की साड़ी पहन रही हैं तो इन ईयररिंग्स को जरूर ट्राई करें
Also read :- Bridal Mehndi Design : मेहंदी की ये खूबसूरत डिज़ाइन ब्राइडल के हाथो पर खूब जचेगी
Stylish earrings : पर्ल झुमका इयररिंग्स
Stylish earrings : मीनाकारी वर्क वाले ये सिंपल झुमके इयररिंग्स भी आपको ग्रीन टी में खूबसूरत लुक दे सकते हैं। इस तरह के इयररिंग्स आपको बाजार में 100-200 रुपये तक में मिल जाएंगे। इस डिज़ाइन ( Design ) को किसी भी आकार के चेहरे पर पहना जा सकता है। इसके साथ आप अपने बालों को खुला रख सकती हैं।

वहीं, मिनिमल मेकअप और डार्क लिपस्टिक आपको आकर्षक दिखने में मदद कर सकती है। इयररिंग्स में मीनाकादी वर्क के अलावा मोती वर्क भी पसंद किया जाता है। इस तरह के ईयररिंग्स ( Earrings ) को आप पेस्टल कलर के कपड़ों के साथ पहन सकती हैं। यह आपको कूल और क्लासी लुक देगा।
Also Read –Kalire Designs For Wedding: ब्राइडल के लिए सबसे परफेक्ट हैं ये कलीरे डिजाइन
आज हम आपको ईयररिंग्स के बेहतरीन डिजाइन (Design ) के बारे में बताएंगे, जिन्हें पहनने पर आप बेहद खूबसूरत और लाजवाब लगेंगी, ईयररिंग्स में आपको अलग-अलग डिजाइन देखने को मिलेंगे, कुछ ईयररिंग्स में आपको सफेद मोती और कुछ ईयररिंग्स में नजर आएंगे।
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |