
nose ring designs
वह दिन जब करवा माता की पूजा की जाती है। यह व्रत विवाहित महिलाएं रखती हैं। इस दिन सभी महिलाएं (Woman )अच्छे से तैयार होती हैं। आप भी इस करवा चौथ के लिए अच्छी तरह से तैयार होने वाली हैं,

तो क्यों न सभी को घूरने के लिए तैयार किया जाए। आज हम आपको करवा चौथ के लिए छोटी नथ के बेहतरीन डिजाइन दिखाने जा रहे हैं जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।
Also Read –Top 20 सोने की नथ की डिजाइन 2023 | नथ डिजाइन फोटो | राजपूती नथ की डिजा…
नग वली छोटी नथ
पहले बड़ी नथनी पहनी जाती थी लेकिन समय के साथ नए डिजाइन आने लगे और अब छोटी नथनी ज्यादा पसंद की जाती है क्योंकि इसे पहनने के साथ खाने-पीने में कोई परेशानी (Trouble) नहीं होती है। इस खूबसूरत नथ को आप करवा चौथ के दिन पहन सकती हैं।
यह सरल भी है और सुंदर भी. इस छोटी नाक की अंगूठी में झालरदार मोती और एक सुंदर सोने के रंग की चेन है। अगर आप करवा चौथ पर हैवी ज्वेलरी पहनने से बचना चाहती हैं तो इस तरह की नथनी पहन सकती हैं।
फूल डिजाइन वाली नथ
इस खूबसूरत नथ में नीचे की तरफ बेहद खूबसूरत फ्लोरल डिजाइन है। अगर आप इस नथनी को करवा चौथ के दिन साड़ी के साथ पहनेंगी तो बेहद खूबसूरत लगेंगी और आपकी सहेलियां भी पूछेंगी कि आपको इतनी खूबसूरत नथ कहां से मिली। आप इस नथ के और भी डिज़ाइन पा सकते हैं।
देखा जाए तो ऐसी नथ किसी शादी के लिए बिल्कुल परफेक्ट लगेगी। आपको बता दें कि अगर आपकी नाक की नथ भारी है तो आपको लाइट वेट और डिजाइन वाला मांग टीका ही पहनना चाहिए। इसके साथ ही नाक की नथ का डिजाइन लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचेगा।

पहाड़ी नथ
सभी महिलाएं (Woman ) अपनी पारंपरिक शैली में तैयार होकर सबसे अच्छी लगती हैं। आप इस करवा चौथ पर पहाड़ी नथ पहन सकती हैं क्योंकि यह आपकी खूबसूरती बढ़ाती है।
Also Read –पहली नजर पसंद आएगी गोल्ड की यह नेकलेस,देखने में लगती है बेहद खूबसूरत,द…
आप अपनी नाक की नथ में अपने पति का नाम जोड़ सकती हैं। यह एक बहुत ही अनोखी अवधारणा है. जो भी आपकी नोज रिंग देखेगा वह इसकी तारीफ जरूर करेगा। यह बात आपके पति को भी आश्चर्यचकित (Surprised) कर देगी कि आपने उनके नाम की नाक में नथनी पहन रखी है। यह ट्रेंड ज्यादातर मंगलसूत्र और कंगन में देखा जाता है लेकिन अब यह नाक की नथ में भी देखा जा रहा है।

उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |