
blouse designs 2024

बहुत चल रही है मार्केट में यह लेटेस्ट ट्रेंडिंग ब्लाउज डिजाइंस, देखे ब्लाउज के नए और ट्रेंडिंग डिजाइन, आइये हम आपको आज लेटेस्ट और ट्रेंडिंग ब्लाउज डिजाइंस आज कल महिला हो या फिर लड़किया हर किसी को सिम्पल साड़ी ब्लाउस के डिजाइंस सेलेक्ट करने में दिकत जाती है तो आइये आज हम आपको बतायेगे सिम्पल साड़ी पर किस तरह के ब्लाउज डिजाइंस पहने पहना ही बहुत पसंद होता है आज हम आपको बतायेगे ट्रेंडिंग ब्लाउज डिजाइंस अगर आप भी किसी फंक्शन या इवेंट में साड़ी पहनने का विचार कर रही हैं और अपने ब्लाउज डिजाइन को लेकर थोड़ा भी कंफ्यूजन है, आइये देखते है साड़ियों की लेटेस्ट डिजाइंस
गला बंद ब्लाउज डिजाइन

यह सिम्प्ल ब्लाउज डिजाइन आपके साड़ी लुक को बना देगी और भी प्रिटी और अट्रैक्टिव सिंपल प्लेन रफल साड़ी पर इस तरीके का बंद गले का स्लीवलेस ब्लाउज बहुत खूबसूरत लगता है। जैसे इस तस्वीर में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने कैरी किया है। इस ब्लाउज को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए उन्होंने नेक पर सीक्वेंस वर्क करवाया है। साथ ही थोड़ा सा पार्ट ट्रांसपेरेंट रखा है, ताकि इससे और स्टाइलिश लुक आए।
यह भी पढ़े –शादी के फक्शन में दिखना चाहती है खूबसूरत तो इस तरह से करे गजरा स्टाइल, देखे इसके बारे में
पर्ल नेक से दिखें स्टाइलिश

ब्लाउज का फ्रंट नेक तो साड़ी के पल्लू से छिप जाता है। लेकिन उसका बैक नेक सभी को नजर आता है। ऐसे में इसे आप स्टाइलिश बनाएं। अगर आप भी कुछ अलग दिखने की चाहत है तो आप यह पर्ल नेक ट्राई कर सकती हैं। यह ब्लाउज व्हाइट साड़ी के साथ ज्यादा अच्छा लगेगा। आप ब्लाउज का डीप नेक बनवाएं और उसपर पर्ल की दो मालाएं जोड़ दें। पर्ल की मालाएं आपको आसानी से किसी भी स्टोर पर मिल जाएंगी।
यह भी पढ़े –शादी पर इस तरह की हेयरस्टाइल कर के आप भी बनाना चाहती है अपने लुक को बेहद सुन्दर, देखे इनके बारे में
सिल्क साड़ी के लिए बेस्ट है ये न

सिल्क साड़ियां कभी भी ट्रेंड से आउट नहीं होती हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि इनका ब्लाउज आप ऐसा बनवाएं जो सालों साल ट्रेंड में रहे और आप इसे कभी भी पहन सकें। इसके लिए बेस्ट है यह नेक डिजाइन। ये स्टाइलिश भी है और सिंपल भी। इसमें ब्लाउज के बैक की कटिंग अलग तरीके से की गई है। उपर बॉर्डर लगाया गया है। सिल्क की सदी में एक बहुत ही प्यारा लुक मिलता है और उसको एक ऐसे नजर आती है की सबसे यूनिक और अट्रैक्टिव लगती है|
Also read :- 50+ Beautiful Blouse Hand Design बाजू के सुन्दर डिज़ाइन
उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।