
bridal jewellery set

आप भी जानते होंगे शादियों का सीजन शुरु हो चूका है। इसमें ज्वेलरी के बारे में बात ना हो ऐसा कैसे हो सकता है. शादी दुल्हन और जूलरी का पुराण रिस्ता माना जाता है। दुल्हन की पहनी जाने वाली जूलरी. दुल्हन का सुंदर और भारी हार उसके श्रृंगार को पूरा करने में बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। उसके बाद यह केवल अलमारी में रखा ही रहे जाती है। ऐसे में बेहतर होगा कि ऐसा हार लिया जाए, जिसे आप कभी भी किसी भी पार्टी में या फग्शन में पहन सकते है। तो हम आज आपको ऐसे ही ज्वेलरी के बारे में बताने जा रहे है। जिसे आप शादी के बाद कभी भो पहन सकती है।
मोती और नगों से मिलकर बना हार

यह भी पढ़े –हल्की और पतली पायल डिजाइन, जो घर और बाहर दोनों जगह आसानी से पहना जा सकता है
अपने ब्राइडल लुक को पूरा करने के लिए आप बड़े-बड़े नगों वाले हार के साथ सफेद मोती जड़ा नेकलेस पहन सकती है। इससे आपका लुक बहुत ज्यादा सुन्दर लगेगा। सफेद मोती के हार के साथ गहरे रंग के स्टोन भी खुबसूरत लगते है। ऐसे में आप नगों के चोकर के साथ उससे थोड़ा लंबा मोती का हार और उससे लंबा हार नगों का पहन लीजिये। पर नगों का रंग एक जैसे ही होना चाहिए। नहीं तो आपका लुक बिगड़ सकता है। इसके अलावा आप अलग रंग के मोती और नग के कॉम्बिनेशन का हार भी पहन सकती है।
पोलकी नगों का हार

दुल्हनों के लिए पोलकी हार पहनना भ बहुत ज्यादा अच्छा रहता है। पोलकी का रंग हल्का होता है, इसलिए बड़े नगों वाले हार का रंग थोड़ा गहरा चुने। जैसे गहरा हरा रंग पोलकी के साथ बहुत सुन्दर लगेगा। गहरे गुलाबी और लाल रंग के नग भी पोलकी के साथ बहुत ज्यादा अच्छा लगेगा।
Also read :- खूबसूरत दिखना चाहती है तो इस तरह से करे गुलाब जल का इस्तेमाल, चमकने लगेगी आपकी भी स्किन, जाने इसके फायदे
सदाबहार मोतियों का बना हार

यह भी पढ़े –Earrings New Design : खूबसूरत दिखने के लिए, आप भी कर सकती हैं इन नई ईयररिंग डिजाइन को ट्राई !
मोती का हार पुराने जमाने से शादियों की शान और दुल्हनों की पहली पसंद माना जाता था। मोतियों के आभूषण का फैशन कभी पुराना होता ही नहीं है। मोतियों के दो-तीन लंबे हार को लेयर बनाकर पहन सकती है। इससे भी आपका लुक बहुत ज्यादा सुन्दर लगेगा। इसमें मोतियों का एक चोकर और एक वी आकार का लंबा हार बहुत ज्यादा अच्छा लगेगा। इस तरह आप इसको पहन सकती है।
उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।