
सोने का मांग टीका डिजाइन
मांग टिका पहनने से चेहरे का पूरा लुक ही बदल जाता है।

आजकल सभी महिलाएं त्यौहारों से लेकर किसी भी शादी के फंक्शन तक के लिए मांग टीका पहनना पसंद करती हैं और इसे तरह तरह से अपने आउटफिट के साथ स्टाइल भी करती हैं।वैसे तो आपको मार्केट में कई तरह के मांगटीका देखने को मिल जाएंगे, लेकिन चौड़े माथे के लिए मांग टीका खरीदते समय आपको कई बातों का ख्याल रखना जरूरी होता है। अगर आपका माथा भी चौड़ा है और आप भी कंफ्यूज है कि किस तरह के डिजाइन वाला मांगटीका आपके लिए परफेक्ट है तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। जिसमें हम आपको दिखाने वाले हैं चौड़े माथे के लिए मांग टीके के लेटेस्ट डिजाइन, जिन्हें आप दिवाली से लेकर किसी शादी के फंक्शन तक के लिए ट्राई कर सकती हैं और अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं।
चैन डिजाइन वाला मांग टीका

इस तरह का मांग टीका आप ओपन स्लीक हेयर स्टाइल के साथ कैरी कर सकती हैं। देखने में ऐसा डिजाइन काफी खूबसूरत नजर आता है। ऐसा मांग टीका आपको मार्केट में करीब 100 रुपये से लेकर 150 रुपये के बीच आसानी से मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें : Latest earrings : ये लेटेस्ट ईयररिंग्स की डिज़ाइन दिल्ली के इन मार्केट में 100 रुपये से भी कम कीमत में मिल जाएंगे
डबल डिजाइन मांग टीका

कुंदन और मोती के डिजाइन वाला देखने में काफी एलिगेंट नजर आ रहा है। इस तरीके का मांग टीका आपको मार्केट में करीब 200 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। आप इसे केवल इयररिंग्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
मल्टी कलर मांग टीका

चौड़े माथे के लिए अगर आप बड़े साइज में इस तरह के मांग टिके को चुनेंगी तो आपके चेहरे का लुक काफी हटके नजर आएगा। ऐसा डिजाइन आपको मार्केट में करीब 200 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें-Best Anklet Design : दीपावली पर पहनने के लिए हैं बेस्ट ये खूबसूरत पायल डिज़ाइन
मिरर वर्क मांग टीका

अगर आप सिल्वर कलर ज्वेलरी पसंद करती हैं तो इस तरीके का आप मांग टीका खरीद सकती हैं। सिल्वर मांग टीका आपको करीब 100 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। इस तरह का मांग टीका खासकर ब्लैक कलर की प्लेन ऑउटफिट के साथ काफी स्टाइलिश नजर आता है।
मल्टी लेयर डिजाइन मांग टीका
इस तरह का मांग टीका देखने में काफी हैवी और स्टाइलिश नजर आता है। ऐसा मांग टीका आपको करीब 300 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। आप इसे लहंगे के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।