
Tattoo behind the ear
आइए हम आपको बताते हैं कि महिलाओं के शरीर के किस हिस्से में टैटू सबसे ज्यादा अच्छे लगते है और उन्हें अपने शरीर के किस हिस्से में टैटू बनवाना चाहिए।

क्या आप भी टैटू बनवाने की सोच रही हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा की शरीर के किस भाग में टैटू बनवाएं तो आज आपकी इस उलझन का समाधान लेकर आए है। आपको टैटू बनवाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। वैसे तो टैटू दिखने में काफी क्लासी और स्टाइलिश लगते हैं, लेकिन टैटू क्लासी और स्टाइलिश तभी लगेगे
जब आप इसके सही डिजाइन का चुनाव करेंगे। इसके लिए आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की आपको किस डिजाइन का टैटू बनवाना है और साथ ही शरीर के किस हिस्से में टैटू बनवाना है। चूंकि यह टैटू आपके शरीर में हमेशा के लिए बन जाता हैं, इसलिए आपको बहुत सोच समझकर इन्हें बनवाना चाहिए। आपकी एक गलती आपको जिंदगी भर के लिए अफसोस में डाल सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: शादी के फक्शन में दिखना चाहती है खूबसूरत तो इस तरह से करे गजरा स्टाइल, देखे इसके बारे में
अगर आपने अभी तक एक भी टैटू नहीं बनवाया है और आप पहली बार टैटू बनवाने जा रही हैं तो आपको ज्यादा जानकारी की जरूरत है। तो आइए हम आपको बताते हैं कि महिलाओं के शरीर के किस हिस्से में टैटू सबसे ज्यादा अच्छे लगते है और उन्हें अपने शरीर के किस हिस्से में टैटू बनवाना चाहिए।
गर्दन के नीचे
आजकल गर्दन के नीचे टैटू बनवाना काफी चलन में है और महिलाएं इस टैटू को बनवाना काफी पसंद करती हैं। आप इस टैटू के लिए अपने हिसाब से डिजाइन चुन सकती हैं। इस टैटू को बनवाने के बाद आपको इसकी केयर भी करनी होती है। अगर आप उस दर्द को सहने के लिए तैयार है तो आप इस टैटू का चयन कर सकती हैं।
कलाई पर बनवाएं टैटू
टैटू बनवाने का सोच रही हैं तो कलाई में बनवा सकती है, क्योंकि कलाई में टैटू बनवाने में समय कम लगता है और यह दर्द भी कम करता है। कलाई पर बने टैटू की शुरूआती केयर करना भी काफी आसान होता है। अगर आपको दर्द से बचना है तो ऐसे में आप कलाई पर टैटू को बनवा सकती हैं। लेकिन इस बात का ख्याल रखें कि आप अपनी कलाई पर इस दौरान कोई भी ज्वैलरी ना पहनें। कभी कभी अगर आपका दिल इस टैटू को छिपाने का करें तो आप इसे घड़ी या ब्रेसलेट पहनकर छिपा सकती हैं।
अंगुलियों पर बनवाएं टैटू
अंगुलियों पर बने टैटू दिखने में काफी स्टाइलिश लगते है। अंगुलियों पर बनने वाले टैटू आकार में काफी छोटे होते हैं। अगर आपको छोटी और नाजुक चीजें पसंद हैं, तो ऐसे में आप अपने हाथ की अंगुलियों पर टैटू बनवा सकती हैं, यह दिखने में काफी अच्छा लगता है। इसके लिए आपको लंबे समय तक दर्द भी झेलना नहीं पड़ेगा।

एंकल पर बनवाएं टैटू
एंकल पर टैटू बनवाने से काफी कम दर्द होता है, वहीं, एंकल टैटू अच्छे डिजाइन्स के साथ काफी ट्रेंडी भी लगते हैं। अगर आप चाहे तो एंकल टैटू को छुपा भी सकते है क्योंकि इसे छुपाना काफी आसान होता है। वैसे आप सिर्फ एक बूट्स या सैंडल पहनकर इस टैटू को फ्लॉन्ट भी कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: शादी पर इस तरह की हेयरस्टाइल कर के आप भी बनाना चाहती है अपने लुक को बेहद सुन्दर, देखे इनके बारे में
कान के पीछे
कान के पीछे के हिस्से पर टैटू बनवाना फैशन में है। चूंकि यह हिस्सा बालों के पास होता है, इसलिए यह हमेशा दिखता नहीं है लेकिन फिर भी यह काफी अच्छा लगता है। आप चाहे तो इस टैटू को अपनी गर्दन तक भी बनवा सकती हैं। वैसे आपको बता दें कि इस जगह पर टैटू बनवाने में दर्द बहुत होता है।

कान के अंदर की तरफ
अगर आपको क्यूट और साइज में छोटे टैटू पसंद है, तो ऐसे में आप अपने कान के अंदर टैटू को बनवा सकती हैं। आपको इसके लिए बड़े डिजाइन्स की जरूरत नहीं होती है। अगर आपको छोटा सा टैटू बनवाना है तो ऐसे में आप कान के अंदर की तरफ ही टैटू बनवाएं। कान के टैटू बनवाने में पैसे भी कम लगते।

उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।