
stylish gold earrings

आपको बता दें कि आप प्लेन कुर्ती को सिल्वर ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं और अपने लुक को अपग्रेड कर सकती हैं। अगर आप भी इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि किस तरह की कुर्ती के साथ किस तरह की ज्वेलरी (jewellery) स्टाइल करनी चाहिए
Also Read –बाल झड़ने की समस्या का घरेलू इलाज: सरसों का तेल है कमाल का नुस्खा
इसमें हम आपको कुर्ती के साथ सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल करने के कुछ बेहतरीन टिप्स बताने जा रहे हैं ताकि आपका सिंपल लुक (simple look) भी आकर्षक और स्टाइलिश दिखे।

Stylish Earrings Designs : कंगन पहनें
चांदी के आभूषणों में आपको इयररिंग्स और चोकर्स के अलावा चूड़ियां भी मिल जाएंगी। हम आपको बताते हैं कि स्टाइलिश (stylish) लुक पाने के लिए आप चौड़े साइज के 2 से 3 अलग-अलग डिजाइन का सेट बनाकर इसे स्टाइल कर सकती हैं। इसे स्लीवलेस कुर्ती के साथ स्टाइल करें। इससे आपकी एक्सेसरीज खूबसूरती से हाईलाइट होंगी।

Stylish Earrings Designs : प्रिंटेड कुर्ती के साथ
अगर आप प्रिंटेड कुर्ती पहन रही हैं तो केवल हैवी सिल्वर इयररिंग्स के साथ लुक को चार चांद लगा सकती हैं। अगर आप सर्च करना चाहती हैं तो ईयररिंग्स (earrings) के साथ अंगुलियों में अंगूठियां भी पहन सकती हैं। इससे आपका लुक बेहद आकर्षक और स्टाइलिश लगेगा।

Stylish Earrings Designs : गहरी गर्दन के लिए
अगर आपने जो कुर्ती पहनी है उसकी नेकलाइन (neckline) गहरी है तो आप गले में चोकर पहन सकती हैं। आपको बता दें कि इस तरह का सिल्वर चोकर आपको बाजार में लगभग 100 से 300 रुपये तक आसानी से मिल जाएगा।

Stylish Earrings Designs : प्लेन कुर्ती के साथ
अगर कुर्ती अनडिजाइन्ड (Undesigned) और प्लेन है तो आप लॉन्ग चेन नेकपीस स्टाइल कर सकती हैं। इसके लिए आपको बाजार में कई तरह के डिजाइन और मटेरियल आसानी से मिल जाएंगे। इस तरह के नेकपीस के साथ आप छोटे ईयररिंग्स भी पहन सकती हैं।
Also Read –Nose Pin Designs : ये स्टाइलिश नोज पिन डिज़ाइन आपके खूबसूरती में चार च…
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |