
Half Jacket, Half Jacket Design, Half Jacket Design Photo, Half Jacket Ladies, Half Jacket Price, Ladies Half Jacket Design, Sweater, लेडीज हाफ जैकेट डिजाइन, स्वेटर, हाफ जैकेट, हाफ जैकेट का डिजाइन, हाफ जैकेट डिजाइन, हाफ जैकेट डिजाइन फोटो, हाफ जैकेट प्राइस
अगर आप इस कंफ्यूजन में हाफ जैकेट नहीं पहनती हैं कि इसे कैसे स्टाइल किया जाए तो आज हम आपके लिए कुछ फैशन टिप्स लेकर आए हैं।

कहा जाता है कि ठंड में आउटफिट स्टाइल करने में परेशानी आती है। इस मौसम के दौरान कपड़े जैकेट से ढक जाते हैं तो फिर स्टाइल कहां से दिखेगा। ऐसा नहीं है। आप सर्दियों में भी किसी डीवा जैसी दिख सकती हैं।
सर्दी में ठंड से बचने के लिए जैकेट बेहद काम आती है। जैकेट के भी कई टाइप होते हैं। इनमें बॉम्बर, डेनिम और मोटो आदि जैकेट शामिल है। हाफ जैकेट हमेशा से ही वॉर्डरोब का हिस्सा रही है। यह जैकेट देखने और पहनने दोनों में स्टाइलिश लगती है।
इसे भी पढ़ें:YEAR BEGINNER: मंगलसूत्र के लेटेस्ट डिजाइंस आपका भी मोह लेंगे मन
आप इस बात को लेकर कंफ्यूज रहती हैं कि इसके साथ ऐसा क्या पहना जाए जो आपके लुक में चार चांद लगा दे? तो आज इस आर्टिकल में हम आपको हाफ जैकेट को स्टाइल करने के अलग-अलग तरीके बताएंगे।
स्वेटर के साथ जचेगा
हाफ जैकेट को स्टाइलिश तरीके से वियर करने के लिए आपको इसके साथ फुल स्लीव्स स्वेटर पहनना चाहिए। इस बात का ध्यान रखें कि स्वेटर और जैकेट दोनों के ही कलर अलग-अलग होने चाहिए। आप ब्लैक एंड व्हाइट और पिंक एंड ब्लू जैसे कलर कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकती हैं।
इसके अलावा लुक को बेहतर बनाने के लिए आप प्रिंटेड जैकेट भी ट्राई कर सकती हैं। हाफ जैकेट के साथ टर्टलनेक स्वेटर भी एक अच्छा ऑप्शन है।
टॉप के साथ करें कैरी

यह कहना गलत नहीं होगा कि वॉर्डरोब में कुछ मिले या न मिले टॉप का कलेक्शन जरूर होता है। टॉप में इतनी वैरायटीज हैं कि कई बार तो समझ ही नहीं आता है क्या पहनें।
ठंड के मौसम में टॉप को कैरी करने का तरीका समझ नहीं आता है। ऐसे में हम आपके लिए इसका सॉल्यूशन लेकर आए हैं। अगर आप चाहती हैं कि टॉप भी नजर आए और आप स्टाइलिश भी दिखें तो इसके साथ हाफ जैकेट पेयर करें। आप फर वाली हाफ जैकेट चुन सकती हैं। अगर आप प्रिंटेड टॉप पहन रही हैं तो इसके साथ सिंपल जैकेट अच्छी लगेगी।
इसे भी पढ़ें:रॉयल लुक के लिए पहनें ये मंगलसूत्र
कुर्ती के साथ पहनें

कुर्ती कैरी करने के बाद जो लुक आता है, वह देखने लायक होता है। इसलिए सर्दी हो या गर्मी कुर्ती का फैशन हमेशा फॉलो किया जाता है। फुल स्लीव्स कुर्ती काफी अच्छा लुक देती हैं। इसलिए हम सभी के वॉर्डरोब में इस तरह की कुर्ती का कलेक्शन सामान्य से थोड़ा ज्यादा होता है।
क्या आप सर्दियों में यह सोचकर कुर्ती नहीं पहनती हैं कि इसके साथ क्या वियर किया जाए जिससे ऑल ओवर लुक निखर जाए। हाफ जैकेट के साथ आप कुर्ती कैरी कर सकती हैं।
अन्य स्टाइलिंग टिप्स
- आप एक्सेसरीज भी कैरी कर सकती हैं। आजकल कोरियन ज्वेलरी ट्रेंड में है। ऐसे में हाफ जैकेट के साथ डबल-ट्रिपल लेयर चेन सूट करेगी।
- अगर आप किसी ऑफिशियल मीटिंग में हाफ जैकेट पहन रही हैं तो इसके साथ टी-शर्ट ट्राई करें। स्किनी जींस के साथ लुक कंप्लीट करें।
- हाफ जैकेट में भी पैर्टन और डिजाइन आते हैं। आपके पास हमेशा एक सिंपल ब्लैक हाफ जैकेट होनी चाहिए, क्योंकि आप इसे हर आउटफिट के साथ मैच कर सकती हैं।
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |