Site icon Uprising Bihar

Silver Payal Designs : सिल्वर पायल की खूबसूरत डिज़ाइन आप भी करे ट्राई (You should also try the beautiful design of silver anklets)

simple payal design
simple payal design

शादी, महिलाएं (woman) अपने परिधान में अपना पूरा 100% लगाती हैं। वह सिर से पांव तक सभी रत्नों और गहनों (jewellery) से सुशोभित है। उसे बेहतरीन दिखाने के लिए।

Also Read –Blouse design : दुल्हन बनने वाली हैं तो साड़ी और लहंगे के साथ इन सेलिब्रिटी ब्लाउज डिजाइन को करें ट्राई (If you are going to be a bride then try these celebrity blouse designs with saree and lehenga)

अगर इस हसीना के पास बेहद खूबसूरत डिजाइन (design) वाली चांदी की पायल न हो तो सारी खूबसूरती फीकी पड़ जाती है।

चांदी की पायल के डिजाइन

आजकल बाजार में चांदी की पायल के डिजाइन (anklet design)  बहुत ही शानदार और खूबसूरत हो गए हैं। जिसे हर महिला पहनना चाहती है। अगर आप पैरों में हुड़दंग नेटवर्क पहनने के लिए चांदी की पायल के बेहद खूबसूरत डिजाइन ढूंढ रही हैं

सिल्वर पायल डिजाइन फोटो
सिल्वर पायल डिजाइन फोटो

आज हम आपको वजन के हिसाब से चांदी की पायल के बेहद खूबसूरत डिजाइन के बारे में बताने जा रहे हैं और आप अपने नजदीकी ज्वैलरी स्टोर (jewellery store) पर इससे अपनी मनपसंद डिजाइन ले सकते हैं।

इसमें मैंने वजन के हिसाब से बेहद खूबसूरत चांदी की पायल (silver anklet) के डिजाइन बताए हैं, जिससे आप अपने नजदीकी ज्वैलरी स्टोर से अपनी मनपसंद डिजाइन ले सकती हैं।

payal designs silver
payal designs silver

Also Read –Face Mehndi Designs : हाथों पर मेहंदी से उकेरे अपना चेहरा, देखें डिजाइंस (Get your face engraved with mehndi on your hands, see the designs)

इस तरह की पायलें बहुत ही कस्टमाइज तरीके से बनाई जाती हैं। इस तरह की पायल को आप इंडियन वियर के साथ-साथ वेस्टर्न वियर के साथ भी कैरी कर सकती हैं। यह आपकी रचनात्मक मानसिकता को भी दर्शाता है।

उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |

Exit mobile version