
bhagwan-shiv
सावन का महीना शूरू हो चुका है। मान्यता है कि सावन में पूजा-पाठ करने और सोमवार व्रत रखने से भगवान शिव अति शीघ्र प्रसन्न होते हैं। वहीं, इस माह में कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए नहीं तो महादेव नाराज भी हो सकते हैं।

Sawan 2023 Mein Kya Kare Kya Na Kare: सावन का महीना भगवान शिव को शीघ्र प्रसन्न करने के लिए जाना जाता है। वहीं, कुछ गलतियों को इस माह में करने से बचना चाहिए। इन छोटी-छोटी गलतियों के कारण भगवान शिव रुष्ट भी हो सकते हैं। ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ. राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि सावन में किन गलतियों को नहीं करना चाहिए और क्या करना चाहिए।
सावन 2023 में क्या करें?

- शिवलिंग पूजा के दौरान महादेव को जल, दूध, पुष्प, चंदन आदि के अलावा रुद्राक्ष जरूर अर्पित करें।
- रुद्राक्ष अर्पित करने से भगवान शिव (भगवान शिव के 8 पुत्र) जल्दी प्रसन्न होते हैं तो भक्त के कष्ट हर उसपर अपनी कृपा बरसाते हैं।
- सावन माह में किसी भी एक सोमवार भगवान शिव को पंचामृत अर्पित करें और शिव हृदय स्तोत्र का पाठ करें।
यह भी पढ़ें: Mangla Gauri Vrat 2023: सावन में मंगला गौरी व्रत करने से मिलेगा अच्छे जीवनसाथी का वरदान, जानें महत्व
- सावन माह में गौ के साथ-साथ किसी बैल की सेवा जरूर करनी चाहिए। बैल के लिए चारा दान करना चाहिए।
- सावन भले ही शिव जी का माह हो लेकिन माता पार्वती शिव की अर्धांगिनी हैं। इसलिए उनकी पूजा भी करें।
- माता पार्वती और शिव जी की साथ में पूजा करें। शिवलिंग को लगाया चंदन अपने माथे पर भी लगाएं।
सावन 2023 में क्या न करें?
- सावन के महीने में बैगन नहीं खाना चाहिए। यहां तक कि द्वादशी और चतुर्दशी तिथि पर भी बैगन खाने से बचना चाहिए।
- सावन के महीने में तामसिक भोजन जैसे नॉनवेज, लहसुन, प्याज और पीने वाली चीजें जैसे कि शराब आदि से बचें।
- शिवलिंग को हिन्दू धर्म-सहस्त्रों में पुरुष तत्व बताया गया है। ऐसे में शिवलिंग की पूजा करें लेकिन उसे स्पर्श करने से बचें।
- शिवलिंग पर भूल से भी हल्दी, कुमकुम, सिन्दूर और श्रृंगार से जुड़ा कोई भी सामान अर्पित करने की गलती न करें।
यह भी पढ़ें: वैशाली चौमुखी महादेव मंदिर: भगवान शिव के आराधना स्थल एक बार जरूर जाए
- भगवान शिव को भूल से भी केतकी के पुष्प अर्पित न करें और शिवलिंग की पूजा संध्याकाल के समय करने से बचें।
- पूरे सावन माह के दौरान काले रंग के कपड़े पहनने से बचें। खासतौर पर शिव पूजन के दौरान काले कपड़े न पहनें।
- महादेव की पूजा के बाद यदि आप किसी का अपमान करते हैं या अपशब्द बोलते हैं तो ऐसी भक्ति फलित नहीं होती है।
आप भी सावन के दौरान किये जाने वाले कार्यों और न किये जाने वाले कार्यों का ध्यान रखें। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें UPRISING BIHAR से।
5 thoughts on “Sawan 2023: सावन में न करें ये गलतियां, भगवान शिव हो सकते हैं नाराज़”
Comments are closed.