
जब संख्याओं की दुनिया में हम रहते हैं तो अक्सर हमारे सामने ऐसे अनोखे मामले आते रहते हैं, जो हमें हैरान कर देते हैं। इसी तरह का एक मामला हाल ही सामने आया है।वहां एक व्यक्ति रूपचंद नाम से जाना जाने वाला है, जिसे जनगणना के दौरान 40 महिलाओं का पति बताया गया है।
बिहार के जेहानाबाद में बेहद ही अजीबोगरीब मामला देखने को मिला. अरवल जिले में जातीय जनगणना के दौरान पता चला कि रेड लाइट एरिया वार्ड नंबर 7 में रह रही करीब 3 दर्जन महिलाओं का एक ही पति है. रेडलाइट एरिया में करीब 40 महिलाओं ने ‘रूपचंद’ नाम के शख्स को अपना पति बताया है.
यही एक शख्स 40 पत्नियों का पति बनकर बैठा है. वहीं, गणना अधिकारियों ने बच्चों से भी पूछा, तो उन्होंने भी अपने पिता का नाम रूपचंद ही बताया. मगर, जब रूपचंद नाम के शख्स की खोज की गई, तो उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया. गणना करने वाले कर्मियों ने जब इसकी पड़ताल की तो यह बड़ा खुलासा सामने आया.
जातीय जनगणना करने वाले राजीव राकेश रंजन ने बताया कि द्वितीय चरण की जनगणना के दौरान अधिकांश महिलाओं ने अपने पति-पिता और पुत्र का नाम रूपचंद बताया.
‘पैसों’ को रूपचंद कहती हैं महिलाएं
इस बारे में जब जानकारी जुटाई गई, तो रूपचंद नाम का कोई शख्स नहीं मिला. महिलाओं ने ठीक नाम का इस्तेमाल किया. वहीं स्स्थानीय लोगों का कहना है की रेड लाइट एरिया की महिलाएं पैसे को रूपचंद कहती हैं. उनके लिए पैसा ही सब कुछ है. इसीलिए अपने पति पिता और पुत्र का नाम रूपचंद बताया.
बिहार में जाति आधारित जनगणना का दूसरा चरण शुरू होने के साथ ही राज्य के लोग इसके सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं का विश्लेषण करने लगे हैं. जाति आधारित जनगणना को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है.
मानव एकता दिवस पर सत्संगियों ने किया रक्तदान
बिहार में घर-घर जाकर कराई जा रही है जनगणना
वैसे तो केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा था कि जातीय जनगणना नहीं होनी चाहिए. केंद्र का कहना था कि जातियों की गिनती करना लंबा और कठिन काम है. इसके बावजूद सरकार ने जातीय जनगणना कराने का ऐलान कर दिया.
बिहार में घर-घर जाकर जातीय जनगणना कराई जा रही है, जिसके बाद यह मामला सामने आया है. मगर, लोगो के मन में यह सवाल बार-बार गूंज रहा हैं कि आखिर ‘रूपचंद’ है कौन, जिसके इतनी पत्नियां और बच्चे हैं.
‘रूपचंद’ निकला 40 महिलाओं का पति, जनगणना में सामने आया हैरान करने वाला मामला
1 thought on “‘रूपचंद’ निकला 40 महिलाओं का पति, जनगणना में सामने आया हैरान करने वाला मामला”
Comments are closed.