
fancy payal fancy

payal design chandi : अपने पैरों में पहनूंगी पायल की यह लेटेस्ट डिजाइन, जिसे देख पड़ोसन कह उठेगी बड़ी सुन्दर है.. कहां से ले बैठी
महिलाओं द्वारा पैरों में पहने जाने वाली पायल की खूबसूरत डिजाइन से हम आपको तस्वीरों के माध्यम से रू-बरू कराएंगे। यदि ऐसी पायल आपने अपने पैरों में पहन ली, तो पड़ोसन भी आपसे पूछेगी-कहां से ले बैठी! ऐसी ही पायल मैं भी अपने लिए लूंगी।

पायल महिलाओं के उन आभूषणों में से एक है। जिसे नित रोज पहनना महिलाएं पहनती है। यदि पैरों में पायल न हो तो इसे अशुभ माना जाता है। पैरों में पायल न हो तो कोई टोके या न टोकें, लेकिन पड़ोसन अवश्य आपसे पूछेगी कि खाली पैर क्यों की हो, वगैरह-वगैरह। ऐसे में आज हम आपको पायल की कुछ खूबसूरत डिजाइन से रू-बरू करवाएंगे। जिसे मार्डन युग की महिलाएं खूब पहनना पसंद करती हैं। इनकी डिजाइन बेहद खूबसूरत होती है। यह पहनने में काफी हल्की होती हैं।
Also Read-Latest Payal Pajeb Design Low Price पायल की लेटेस्ट 100 डिजाइन जो कर द…

सिम्पल पायल डिजाइन
पायल की यह डिजाइन बेहद सिंपल है। जिसमें ज्यादा कारीगरी नहीं की गई है। इसके बावजूद यह देखने में बेहद आकर्षक है। इन पायलों को डेली बेसिस के अलावा आप किसी खास ओकेजन पर भी पहन सकती है। पायल की ऐसी डिजाइन आपको कई प्रकार की मिल जाएगी। जिन्हें आप अपने के लिए खरीद सकती हैं। बताते चले कि पायल की कीमत वजन अथवा डिजाइन पर आधारित होती है। ऐसे में यह पायल आपको बाजार में 1500 रूपए से लेकर 2000 के बीच में आसानी से मिल जाएगी।
Also read :- mangalsutra new design : फैंसी मंगलसूत्र की यह डिजाइन आपको देगी क्लासी लुक, देखें प्रिया मन भावे डिजाइन

पर्ल पायल डिजाइन
यदि आप पायल की डिजाइन में कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं। इन पायलों को भी आजमा सकती हैं। यह देखने में काफी लाइटवेट है और खूबसूरत है। यह पालय सिंगल चेन अथवा डबल चेन में पर्ल डिजाइन की आती है। यह पहनने में बेहद आरामदायक होती है। ऐसे में इन्हें आप ट्राई करके खूबसूरत लुक पा सकती हैं।
Also Read-Happy New Year 2024 | आखिर 1 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है नया साल, न्यू ईयर का इतिहास
उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।