यदि आप ऑफिस वर्किंग वूमेंस हैं, और अपने लिए फैंसी झुमकों की तलाश कर रही है। जो लाइटवेट हो और आकर्षक हो। तो इस स्टोरी में बने रहे। क्योंकि तस्वीर के माध्यम से हम आपको कुछ झुमकों की डिजाइन से रूबरू करवाएंगें। जो आपके लुक को स्टाइलिश बनाने में मदद करेगा।

दरअसल बाजार में आज ढेर सारी झुमकों की डिजाइनें मौजूद है। जो हैवी से लेकर बेहद लाइटवेट तक है। हालांकि ऑफिस वर्किंग वूमेंस लाइटवेट झुमके पहनना पसंद करती है। ऐसे में आपको कुछ ऐसे ही झुमकों से रूबरू करवाएंगे।

Also read-सिंपल पायल के ये सबसे खूबसूरत डिजाइंस, देखें
लटकती बालिया
Office wear earrings : यदि आप ऑफिस में सेमी फार्मल लुक कैरी करती हैं और बालों को खुला छोड़कर रखती है तो आपके लिए लटकती हुई ईयररिंग्स सबसे बेस्ट रहेगी। जिन्हें स्कर्ट और टॉप के साथ पहनकर स्टाइलिश लुक फ्लांट कर सकती हैं। जबकि एथनिक आउटफिट पहनती है तो यह झुमके आप खूब जमेंगे।

ऑक्सीकृत झुमके
Office wear earrings : एथनिक वियर के साथ ऑक्सीडाइज्ड ईयररिंग्स कमाल की लगेगी। इन झुमकों को सफेद अथवा ब्लैक साड़ी के साथ पहनने पर स्टाइलिश लुक मिलेगा। लेकिन ध्यान रखे कि आपके ईयररिंग्स की साइज ज्यादा बड़ी न हो।
Also read :- New Earrings Design: लहँगे पर पहनने के लिए बेस्ट होगी ये स्टाइलिश इयररिंग्स की डिज़ाइन, देखे लेटेस्ट कलेक्शन…
हूप्स ईयररिंग्स
Office wear earrings : यह ईयररिंग्स इन दिनों ट्रेंड में है। आमतौर पर इन झुमकों को महिलाएं पार्टी अथवा वेडिंग फंक्शन में पहनना पसंद करती है। लेकिन ऑफिस वर्किंग वूमेंस भी इन्हें पहन सकती है। इसके लिए जरूरी है कि आप छोटे ईयररिग्स चुने। जो आपके लुक को निखारने का काम करेंगे। इन ईयररिंग्स को वेस्टर्न आउटफिट के साथ कैरी किया जा सकता है।
Also Read- अंगूठी के ये डिजाइंस आपके लुक को बनाएंगे खास, देखें डिजाइंस
उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।