
बता दे की मुझफ्फरपुर के संजय कुमार भारती और उनकी टीम ने जान की परवाह किए बगैर कारम नदी में चैनल का निर्माण किया . इस काम को लेकर MP में तारीफ हो रही है, MP के CM ने 2 लाख रुपये इनाम का ऐलान भी किया है .

मुजफ्फरपुर: बिहार के लोग कड़ी मेहनत के लिए जाने जाते हैं. उनकी कड़ी मेहनत ही उनकी सफलता का मंत्र है. मुजफ्फरपुर निवासी शख्स ने भी कुछ ऐसा ही कर दिखाया है, जिसकी मध्य प्रदेश सरकार तारीफ कर रही है. मध्य प्रदेश में बिहार के इस शख्स की खूब सराहना भी हो रही है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिहार के इस शख्स को इनाम के तौर पर दो लाख रुपए देने का ऐलान भी कर दिया है.
निर्माणाधीन डैम में आ गया था दरार
पिछले दिनोंमध्यप्रदेश के धार जिले के धरमपुरी क्षेत्र में कारम नदी पर करीब 305 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन डैम में दरार आने के बाद शिवराज सिंह सरकार की नींद उड़ गई थी . इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि अगर डैम टूटा तो भारी तबाही लेकर आएगा . इस डैम में दरार आने के बाद पानी का रिसाव भी शुरू हो गया था . एहतिहात के तौर पर 11 गावों को खली करने का निर्देश सरकार की तरफ से जारी किया गया था .
यह भी जाने – https://uprisingbihar.com/shaadi-shagun-yojna/
जान जोखिम में दाल कर किया निर्माण
इस बड़ी आपदा से लोगो को बचाने के लिए मुझफ्फरपुर के संजय कुमार भारती और उनकी टीम ने जान की परवाह किए बिना कारम नदी में चैनल ka निर्माण किया . बाँध की दीवार में दरार और पानी के रिसाव का पता चलने के बाद उससे पानी निकालने के लिए एक नहर खोदी गई, जिससे बाँध पर दबाव कम किया जा सके .इस दौरान संजय कुमार भारती जान जोखिम में डालकर पोकलेन मशीन के जरिये नहर बनाने में लगे रहे . कड़ी मशक्कत के बाद नहर का निर्माण किया और एक बड़ी तबाही टल गया .
संजय कुमार भारती को दो लाख का इनाम मिलेगा
इस कम को देखते हुए सोमवार को भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता समारोह के दौरान CM शिवराज सिंह चौहान ने बिहार के संजय कुमार की जमकर तारीफ़ की . CM शिवराज सिंह ने कहा की तीन दिन पहले पहले कारम नदी पर निर्माणाधीन बांध में रिसाव की सूचना के बाद बड़ा खतरा सामने आया था, लेकिन ये खतरा अब टल गया है. वहीं, सीएम ने संजय समेत सभी अर्थ मूविंग मशीन के चालकों को दो-दो लाख रुपए इनाम के तौर पर दिए जाने का ऐलान किया है.