
try mirror work outfit for a stylish and trendy look.

आजकल बाजार में आपको कई नए डिजाइन ( Design ) मिल जाएंगे, लेकिन सदाबहार मिरर वर्क हमेशा मौजूद रहता है। महिलाओं को मिरर वर्क बहुत पसंद होता है। मिरर वर्क बहुत क्लासी लगता है।
Also Read –Oxidized Anklet Designs : ऑक्सीडाइज्ड पायल की ये डिज़ाइन आपको देंगे यूनिक लुक
सभी महिलाओं को तैयार होना पसंद होता है और इसके लिए वे लेटेस्ट ( Latest ) और क्लासी चीजें ही खरीदना पसंद करती हैं। अगर लेटेस्ट कलेक्शन की बात करें तो मार्केट में आपको मिरर वर्क समेत कई डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे।
अगर आपको भी मिरर वर्क पसंद है तो इस आर्टिकल ( Article ) को अंत तक पढ़ें, जहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि इन दिनों मिरर वर्क के लिए कौन से डिजाइन बेस्ट हैं। हम आपको इससे जुड़े स्टाइलिंग टिप्स भी बताएंगे।
Classic Mirror work outfit : मिरर वर्क लहंगा
अगर आप शादी जैसे बड़े इवेंट के लिए किसी ड्रेस की तलाश में हैं तो आप इस तरह का लहंगा चुन सकती हैं। वैसे तो यह एक डिजाइनर लहंगा है लेकिन इसका कोई भी डिजाइन ( Design ) आपको बाजार में लगभग 3000 से 4000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। इस तरह के लहंगे के साथ आप जूलरी के तौर पर हैवी इयररिंग्स ही कैरी करें।
Also Read –Fancy Tops Earrings : फैंसी टॉप्स के शानदार इयररिंग्स आपको बनाएंगे परफेक्ट
Attractive Mirror work outfit : मिरर वर्क कुर्ती
मिरर वर्क वाली यह कुर्ती देखने में बेहद आकर्षक( Attractive ) है। इस तरह की कुर्ती को आप किसी भी छोटे फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। इस तरह की कुर्ती आपको बाजार में लगभग 1000 से 1500 रुपये तक आसानी से मिल जाएगी।

Mirror work outfit : मिरर वर्क साड़ी
ऐसी साड़ी बेहद खूबसूरत लगती है। इस तरह की साड़ी के साथ आप सिल्वर ज्वेलरी ( Jewellery ) कैरी कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको बाजार में लगभग 2000 से 3000 रुपये तक आसानी से मिल जाएगी। लुक को कंप्लीट करने के लिए आप पोटली बैग का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

Mirror work outfit : मिरर वर्क शरारा सेट
Mirror work outfit : युवा लड़कियां अक्सर इस तरह का शरारा सेट पहनना पसंद करती हैं। ऐसे लहंगे के साथ आप अपने बालों के लिए ओपन फ्रेंच ब्रेड हेयरस्टाइल चुनें। इस तरह की ड्रेस आपको बाजार ( Market ) में लगभग 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।
उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।