new blouse latkan design
ब्लाउज को फैंसी टच देने के लिए आप इन लटकन डिजाइंस को ट्राई कर सकती हैं।

साड़ी के बदलते फैशन के साथ-साथ ब्लाउज के डिजाइंस भी काफी बदलते रहते हैं। कई सारी नई-नई वैरायटी देखने को मिलती है। जिसे आप साड़ी के कलर के हिसाब से मैच करके वियर कर सकती हैं और हर बार कुछ नया लुक क्रिएट कर सकती हैं। ब्लाउज का फैशन सिर्फ नेकलाइन और स्लीव्स तक ही सीमित नहीं है,
बल्कि अगर इसमें अच्छी लटकन लग जाए तो इससे भी ब्लाउज का लुक अच्छा नजर आने लगता है। इसके लिए आप यहां दिखाए गए लटकन डिजाइंस को ट्राई कर सकती हैं। ये आपके सिंपल ब्लाउज को फैंसी बना देगी।
पॉम पॉम डिजाइन लटकन
अगर आपका ब्लाउज पीछे से डीप है तो इसके लिए आप इस पॉम पॉम डिजाइन वाली लटकन को लगा सकती हैं। इसमें आपको एक बंच में पॉम पॉम मिलेगी, साथ में छोटा सा राउंड मिरर। ऊपर की तरफ आपको पर्ल मिलेंगे। जिससे लटकन और ज्यादा हैवी नजर आएगी। इस तरह की लटकन को आप अपने ब्लाउज में लगा सकती हैं। मार्केट से खरीदने पर ये आपको 50 से 100 रुपये में मिल जाएगी।
पर्ल डिजाइन लटकन

फैंसी लुक के लिए आप अपने ब्लाउज में इस लॉन्ग पर्ल लटकन को भी लगा सकती हैं। आजकल ऐसे डिजाइन मार्केट (ब्लाउज लटकन) में काफी देखने को मिल रहे हैं। इसमें शैल और पर्ल वाला डिजाइन मिलेगा। जिससे ये हैवी लगेंगी। इस तरह की लटकन आप सिंपल या फिर पर्ल वर्क वाले ब्लाउज में लगा सकती हैं। ये आपको मार्केट में 200 से 250 रुपये में मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें: Blouse Designs: बैक ब्लाउज के ये ट्रेंडी डिजाइंस आपको देंगे स्टाइलिश लुक
पिलो डिजाइन लटकन

अगर आपको कुछ नया ट्राई करना है तो आजकल पिलो डिजाइन लटकन मिलती है जिसमें नीचे की तरफ फैंसी स्टोन (लटकन डिजाइंस) लटकन लगी होगी है। इसे आप ट्राई कर सकती हैं। इसे भी आप ब्लाउज में लगा सकती हैं। इस बात का ध्यान रखें की ये डीप बैक वाले ब्लाउज पर अच्छी लगेगी। मार्केट में आपको ये 50 से 100 रुपये में मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें:New Blouse Design 2024: ब्लाउज के ये डीप नेक डिजाइंस आपके साड़ी लुक को बनाएंगे खास
लटकन के ये फैंसी डिजाइंस आप लगाएं अपने ब्लाउज में इससे आपका पूरा लुक काफी अच्छा लगेगा।
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |