
मांग टीका डिजाइन

Maangtika Latest Design : शादियों का सीजन शुरू हो गया है। शादी चाहे किसी की हो उसमें हर कोई सुंदर दिखना चाहता है। अपना आउटफिट सिलेक्ट करना तो आसान होता है, पर मुश्किल आती उसके साथ की एक्सेसरीज पसंद करने में। एथनिक के साथ की एक्सेसरीज की बात करें तो लंहगा और साड़ी के साथ मांगटीका काफी अच्छा लगता है।
इसे भी पढ़ें:Locket Mangalsutra Design : अभी देखें इन बेहतरीन लॉकेट मंगलसूत्र डिज़ा…
आज के समय में मार्केट में कई पैटर्न और स्टाइल के मांगटीके आपको मिल जाएंगे जो काफी ट्रेंडिग भी होते हैं और जिन्हें आप अपने बजट में खरीद भी सकती हैं। मांगटीका लगाकर आप अपने पूरे लुक को बदल सकती हैं। अगर आपको ये समझ नहीं आ रहा है कि कैसे मांगटीका आज कल ट्रेंड में है तो इसमें ये लेख आपकी मदद करेगा। आज हम आपको एथनिक वियर के साथ पहनने वाले मांगटीका के लेटेस्ट डिजाइन दिखाने जा रहें हैं, जिसे ट्राई करके आप भी खूबसूरत लग सकेंगी।
इसे भी पढ़ें:Gold Mangalsutra Designs | गोल्ड मंगलसूत्र की ये डिज़ाइन आपको देंगे अट…

शीश पट्टी के साथ मांगटीका
आज-कल ये काफी ट्रेंड में है। शीश पट्टी के साथ मांगटीका लड़कियों के ऊपर लगता भी काफी प्यारा है। मल्टी लेयर शीश पट्टी भी एथनिक वियर के साथ काफी अच्छी लगती है। चांद डिजाइन माथा पट्टी भी काफी अच्छी लगती है। अगर आप चाहें को लहंगे के साथ ये कैरी कर सकती हैं।

ट्रेंड में है हैवी मांगटीका
अगर आप हल्के वर्क का आउटफिट पहन रहीं हैं तो हैवी मांगटीका कैरी कर सकती हैं। ये चांदबालियों के साथ काफी अच्छे लगते हैं। इस तरह के हैवी मांगटीका हैवी इयररिंग्स के साथ ही परफेक्ट लगते हैं।

सिंपल मांगटीका
अगर आपका आउटफिट काफी हैवी है तो उसके साथ ऐसा हल्का मांगटीका आप कैरी कर सकती हैं। इस मांग टीके को इंडो-वेस्टर्न या सिंपल ड्रेसेज के साथ स्टाइल किया जा सकता है।

मांगटीका पहनते समय रखें इस बात का ध्यान
अगर आप मांगटीका कैरी कर रहीं हैं तो इसको अच्छे से पिन कर लें ताकि ये हिले नहीं। अगर आप ऐसा नहीं करेंगी तो मांगटीका डांस करते वक्त काफी हिलेगा।
उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें UPRISING BIHAR के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।