
वुमन फैशन काफी तेजी से बदलता रहता है और इसका सबसे अच्छा उदाहरण है ब्लाउज डिजाइन्स के पैटर्न (Trendy Blouse Designs) बेकलेस डिजाइन से लेकर आकर्षक लेस व नेट डिजाइन बाजार में ट्रेंड के हिसाब से अलग- अलग तरह के बेहद स्टाइलिश पैटर्न उपलब्ध हैं।
ये भी पढ़िये – साड़ी के साथ पहनें ये खूबसूरत कमरबंद, देखें लेटेस्ट डिजाइंस
Trendy blouse design
साड़ी एक ऐसा परिधान है जो हर मौके पर जंचता है। ऑफिस में फार्मल लुक हो या फिर किसी पार्टी में पार्टीवियर लुक। हर जगह साड़ी फिट बैठती है। आजकल बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने भी साड़ी को लड़कियों की पहली पसंद बनाने में भूमिका निभाई है।
दीपिका पादुकोण ने तो एक-एक कर कई मौकों पर साड़ी पहन इसका क्रेज बढ़ा दिया है। महिलाएं मोटी या पतली हर किसी पर साड़ी के साथ इन स्टाइल का ब्लाउज परफेक्ट लुक तो देगा साथ ही उन्हें परफेक्ट शेप में भी दिखाएगा। ब्लाउज की डिजाइंस सिंपल साड़ी को भी हैवी लुक देती है। इन दिनों ब्लाउज पर डिफरेंट वर्क भी काफी प्रचलन में हैं जैसे मोती की लड़, गोटा पत्ती की लेस।

Designer blouse
अगर आप भी डिजाइनर साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज कैरी करना चाहती हैं तो आपको ब्लाउज के ट्रेंडी डिजाइंस के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आइडिया लेकर आप अपनी शादी का ब्लाउज बनवा सकती है।
बैकलेस ब्लाउज आपकी सिंपल सी ड्रेस को भी सबसे अलग बना सकता है। इस नए स्टाइल ब्लाउज डिजाइन को फैषन फाॅरवर्ड बनाने के लिए स्ट्रेप्स का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

रफल स्टाइल लाॅन्ग स्लीव रफल ब्लाउज साड़ी के साथ एकदम अच्छे से ब्लेंड होता है। इस डिजाइन को पाॅप करने के लिए आपको बस लंबी स्लीव्स बनवानी होगी। ब्लाउज के रफ्ल्स को फ्लो करने के लिए साड़ी को बेल्ट के साथ पहनना ज्यादा सही लगेगा।
ये भी पढ़िये –Beautiful Gold Rings For Brides 2024 : दुल्हनों के लिए खूबसूरत सोने की अंगूठी, देखें
हाॅल्टर नेक स्टाइल ब्लाउज
अगर आप अपने ब्लाउज को अनोखा बनाना चाही हैं तो उसकी नेकलाइन में बदलाव सबसे अच्छा तरीका है। नेकलाइन को और भी आकर्षक बनाने के लए एक सुदंर सा नेकपीस पहन सकती हैं। सिंपल स्ट्रेप ब्लाउज आपके लुक को दोगुना बढ़ा सकता है। इस तरह के ब्लाउज के डिजाइन को फ्लाॅन्ट करने के लिए शीमर साड़ी पहनें

हाॅल्टर नेक स्टाइल आपके चेहरे को हाईलाइट करता है और आपके शोल्डर ब्लेड़स को फ्लाॅन्ट करने का मौका देता है। आप इसे किसी सिंपल साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |