
मुंगेर जिला के धरहारा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बंगलावा की मुखिया श्रीमती कर्मी देवी जी एवं समाजसेवी सह मुखिया प्रतिनिधि परमानंद मांझी जी ने समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस पर ढेर सारी शुभकामनायें दी।
हमे Oxandrolone on reddit महिला ससक्तीकरण पर काम करने की जरूरत है । साथ ही साथ सभी पंचायत के विकास के लिए आने वाले योजनाओं को जरूरत मंद लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी का निर्वाह करना है।
श्रीमती कर्मी देवी (मुखिया )

समाजसेवी सह मुखिया प्रतिनिधि परमानंद मांझी जी ने कहा की हम सब को मिलकर समाज को बेहतर बनाने की ओर कदम बढ़ाना है,जिससे की हम के मजबूत और स्वाबलंबी राष्ट्र का निर्माण मे अपना सहयोग दे सके .
आज जरूरत है कि देश का हर युवा आगे आए और देश के विकास मे अपना सहयोग दे ।
-समाजसेवी सह मुखिया प्रतिनिधि परमानन्द मांझी

मुखिया श्रीमती कर्मी देवी जी ने कहा की हमे महिला ससक्तीकरण पर काम करने की जरूरत है । साथ ही साथ सभी पंचायत के विकास के लिए आने वाले योजनाओं को जरूरत मंद लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी का निर्वाह करना है।
वतन है मेरा सबसे महान
प्रेम सौहार्द का दूजा नाम
वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान
शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान।