वैशाली जिला के राजापाकर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज बेरई के ” मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष” कुणाल कुमार जी ने समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षा बंधन पर ढेर सारी शुभकामनायें दी।
15 अगस्त एक ऐसा दिन है जो हमें आजादी की याद दिलाता है
और उन शहीदों की याद दिलाता है,
जिन्होंने इस देश के लिए अपना घर,
अपना परिवार एवं अपनी जिंदगी सब कुर्बान कर दिया।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


ये बात हवाओं को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना
देश के सभी स्वतन्त्रता सेनानियों को सादर नमन।
वैशाली जिला के राजापाकर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज बेरई के ” मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष” कुणाल कुमार जी ने समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षा बंधन पर ढेर सारी शुभकामनायें दी।
वतन है मेरा सबसे महान प्रेम सौहार्द का दूजा नाम वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान।
उन्होंने कहा कि आज हमे सभी को मिलकर आजाद भारत के निर्माण मे सहयोग करना चाहिए।
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ Tadalafil 20mg है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।
आप समस्त देशवासियों को कुणाल कुमार मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष ग्राम पंचायत राज बेरई के तरफ से रक्षा बंधन एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
… Uprisingbihar.com