Happy Kiss Day Images, Happy Kiss Day Quotes, Kiss Day History, Kiss Day Wishes For Girlfriend In Hindi, Kiss Day Wishes For Wife In Hindi, Why Does Love Happen, Why Is Kiss Day Special For Lovers?, किस डे कोट्स फॉर गर्लफ्रेंड, किस डे कोट्स फॉर लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप, किस डे क्यों मनाया जाता है, जानें क्यों मनाया जाता है किस डे?Why Is Kiss Day Celebrated, प्रेमी जोड़े के लिए किस-डे का महत्व
Kiss Day पर अपने पार्टनर को कुछ रोमांटिक संदेश भेजकर अपना इश्क जताना चाहते हैं तो भेज भेज सकते हैं।

वेलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से हो जाती है। पहले दिन रोज़ डे, दूसरे दिन प्रपोज़ डे की तरह सातवें दिन Kiss Day मनाया जाता है। अपने रिलेशनशिप को आगे बढ़ाने के लिए कपल्स इसे बड़े ही खास अंदाज में मानते हैं।
ऐसे कई कपल्स भी होते हैं जो Kiss Day दिन की शुरुआत रोमांटिक संदेश भेजकर करते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने पार्टनर को कुछ हसीन मैसेज भेजना चाहते हैं तो फिर आपके लिए कुछ चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं।
किस डे कोट्स फॉर लव (Kiss Day Quotes For Love)
1. मेरे प्यार का अफसाना भी है
इसमें प्यार का खज़ाना भी है
इसलिए चाहते हैं आपसे एक kiss मांगना
और आज तो मांगने का बहाना भी है!
Happy Kiss Day !

2. जब आती है याद तुम्हारी ,
तो कर के आंखें बंद
तुम्हे miss कर लेते हैं
मुलाकात रोज़ हो नहीं पाती
इसलिए ख्यालों में ही तुम्हें Kiss कर लेते हैं!
Happy Kiss Day Love !
3.सांसों में बड़ी बेकरारी है …
आंखों में कई रात जगे …
कहीं कभी लग जाए दिल तो …
कहीं फिर दिल ना लगे
Happy Kiss Day
4. जानते हैं वो फिर भी अनजान बनते हैं
इसी तरह वो हमें परेशान करते हैं
पूछते हैं हमसे कि आपको क्या पसंद है
खुद जवाब होकर सवाल करते हैं!
Happy Kiss Day !
किस डे कोट्स फॉर गर्लफ्रेंड (Kiss Day Quotes For Girlfriend)
5. हर रोज़ तुझे Pyaar करूं
हर रोज़ तुझे Yaad करूं
हर रोज़ तुझे Miss करूं
और आज के दिन में तुझे Kiss करूं!
Happy Kiss Day Dear!
इसे भी पढ़ें:Jhumka Design 2024 : आपकी खूबसूरती को नई पहचान देंगे ये झुमका डिज़ाइन…

6. Kiss की कोई भाषा नहीं होती
Kiss की कोई ज़ात नहीं होती
आज कर लो मुझे Kiss
क्योंकि, कर रहा हूं मैं तुझे बहुत Miss!
Happy Kiss Day!
7. न आप कुछ कहना, ना हम कुछ कहेंगे
आप भी चुप रहना, हम भी चुप रहेंगे
एक दूसरे को अपनी बाहों में रहेंगे
और फिर एक प्यारी सी किस करेंगे!
Happy Kiss Day!
किस डे कोट्स फॉर लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप (Kiss Day Quotes For Long Distance Relationship)
8. हद से ज्यादा तेरे करीब आने को जी करता है,
तेरे होठों को होठों से छू जाने को जी करता है,
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन
तुम्हें अपना बनाने को जी करता है |
Happy Kiss Day
9. मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो
एक नई शुरुआत का पैगाम हो
मेरे तेरे होंठ से ऐसे मिलन हो
जैसे मेरे होंठ तेरे नाम हो!
Happy Kiss Day Dear!

10. प्यार का मौसम है, थोड़ा इश्क ही कर लो
अगर है मोहब्बत, तो बाहों में भर लो
चलो मेरे संग, सपनों की दुनिया घूम लो
रोज हम चूमा करते हैं, आज तुम किस कर लो!
Happy Kiss Day Love !
इसे भी पढ़ें:वेडिंग रिंग टैटू बनवाने से पहले जान लें इसके फायदे और नुकसान
11. बस अब तुझे ही चाहने को जी चाहता है
तेरी यादों में खो जाने को जी चाहता है
लगा दी है तुमने ऐसी इश्क़ की आग सनम
कि अब हर वक़्त तुमको चूमते रहने को जी चाहता है।
Happy Kiss Day Love !

12.तेरे होंठो को चुमा तो एहसास हुआ
सिर्फ एक पानी ही जरूरी नहीं है
प्यास बुझाने के लिए !
Happy Kiss Day !
13. दिल अब बस तुझे ही चाहता है,
तेरी यादों में ये खो जाता है,
लग गयी है इस में इश्क की आग ऐसी
के तेरे होंठो को चुमने को दिल चाहता है!
Happy Kiss Day Love !
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |