
गोल्ड झुमका डिज़ाइन विथ प्राइस
इसे हम किसी भी तरह के आउटफिट के साथ पहन सकते हैं। लेकिन लुक तभी पूरा होता है जब हम ज्वेलरी को स्टाइल (Style ) करते हैं। कई लड़कियां ऐसी होती हैं जो नेकलेस के साथ मैचिंग ईयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं

तो वहीं कुछ लड़कियां ऐसी भी होती हैं जो सिर्फ ईयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं। लेकिन ये तभी अच्छे लगते हैं जब आप इन्हें अपने फेस कट के हिसाब से खरीदें। अगर आपका चेहरा लंबा है तो आप यहां बताए गए झुमकी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। इससे आपका पूरा लुक परफेक्ट लगेगा।
Also Read –क्यों शादी के बाद महिलाओं के लिए पायल पहनना होता है अनिवार्य, जानें इसका महत्व
स्टोन वर्क झुमकी
अगर आप कुछ सिंपल स्टाइल करना चाहती हैं तो इसके लिए स्टोन (Stone ) वर्क ईयररिंग्स पहन सकती हैं। इसमें आपको ऊपर पत्थर और नीचे गुंबद पर पत्थर का काम मिलेगा। इसमें मोती भी हैं जो इस झुमकी को और भी खूबसूरत बनाते हैं। लंबे चेहरे वाली महिलाएं इस तरह के ईयररिंग्स पहन सकती हैं। सूट और साड़ी के साथ अच्छा लगेगा.
पर्ल डिज़ाइन झुमकी
आजकल आपको मार्केट ( Market ) में इयररिंग्स के अलग-अलग डिजाइन मिल जाएंगे। इन्हें (ऑफिस ईयररिंग्स) पहनकर आप अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। इस बार मोर डिजाइन वाले इयररिंग्स पहनें, यह एक नया और ट्रेंडी डिजाइन है जो हर एथनिक आउटफिट पर अच्छा लगता है।
बीड्स डिजाइन झुमकी
अगर आप शादी या खास दिन के लिए ईयररिंग्स की तलाश में हैं तो ये झुमकी आपके लिए बेस्ट हैं। लंबे चेहरे पर इस तरह का डिजाइन (हुप्स ईयररिंग्स) बहुत अच्छा लगता है। इसके अलावा, वे देखने में भी काफी अच्छे लगते हैं। इन डिजाइन्स को आप लहंगे, साड़ी और सूट के साथ पहन सकती हैं। इसमें आपको अलग-अलग कलर और डिजाइन के ऑप्शन भी मिल सकते हैं।

सिंपल झुमकी डिजाइन
सिंपल झुमकी डिजाइन में आपको छोटी, लंबी और मीडियम (medium) हर तरह की डिजाइन मिल जाएंगी। इन्हें आप एथनिक ही नहीं बल्कि वेस्टर्न लुक के साथ भी कैरी कर सकती हैं। वे बहुत अच्छे लगते हैं और ले जाने में आसान होते हैं। ये ईयररिंग्स आपको बाजार में 50 से 250 रुपए तक मिल जाएंगे।
लंबी झुमकी डिज़ाइन
अगर आप भारी दिखने वाले इयररिंग्स पसंद करती हैं, तो बाजार में इयररिंग्स के कई डिजाइन उपलब्ध हैं। इस तरह के ईयररिंग्स के लेयर डिजाइन पहले से ही काफी मशहूर हैं। इस बार भी यह ट्रेंड में है और इसमें आपको कई वेरिएशन देखने को मिलेंगे।
चांदबाली झुमकी डिजाइन
चांदबाली इन दिनों फैशन में है और महिलाओं में इस तरह के ईयररिंग्स (Earrings ) पहनने का अलग ही क्रेज है। बाजार में आपको आम और डिजाइनर चांद बालियों की अच्छी वैरायटी मिल जाएगी। इसमें आपको छोटे और लंबे दोनों डिजाइन (Design ) मिलेंगे। आप मौके के हिसाब से ईयररिंग्स चुन सकती हैं। सोने के अलावा आपको मोती और कुंदन का काम भी मिलेगा।
Also Read –पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए पहनें ये गोल्डन एंकलेट डिजाइन

उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |