
Peacock shape ear cuff
ज्वेलरी को स्टाइल करना पसंद है तो कुछ नए डिजाइंस के इयररिंग्स को स्टाइल करें।

इयर कफ इयररिंग्स एक स्टाइलिश और ट्रेंडी एक्सेसरीज है जो आपके लुक को पूरी तरीके से चेंज कर देता है। इसे कान के आकार के हिसाब से तैयार किया जाता है ताकि जब आप इसे वियर करें तो पूरा कान अच्छे से कवर हो सके। इसमें आपको काफी सारे अलग-अलग डिजाइन मिल जाएंगे। आप अपनी पसंद और स्टाइल के हिसाब से इन्हें चूज कर सकती हैं। अगर आप कुछ डिफरेंट और हटके लुक चाहती हैं तो लेटेस्ट डिजाइंस को मार्केट से खरीद भी सकती हैं। चलिए जानते हैं कौन से डिजाइंस आजकल ट्रेंड में हैं।
इसे भी पढ़ें:बसंत पंचमी के लिए पुरानी पीली सिल्क साड़ी से बनाएं ये एथनिक आउटफिट, दिखेंगी लाजवाब
फूलों के डिजाइन का इयर कफ
इस इयर कफ इयररिंग्स में फूल का डिजाइन होता है। किसी में छोटे फूल बने हुए होते हैं तो किसी में छोटे फूलों को बनाया जाता है। ये दिखने में काफी सुंदर होते हैं और आकर्षक लगते हैं। आप इसे किसी भी वेस्टर्न ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं ये काफी आकर्षक लगते हैं साथ कि इसके बाद आपको ज्यादा कुछ स्टाइल करने की जरूरत नहीं पड़ती है। मार्केट से आप इस तरीके के इयररिंग्स 200 से 500 रुपये में खरीद सकती हैं।
मल्टीकलर इयर कफ

अगर आपको कुछ नया ट्राई करना है तो आप इस तरीके के सर्कुलर डिजाइन वाले इयर कफ को टाई कर (लेटेस्ट इयररिंग्स डिजाइन) सकती हैं। इसमें आपको हर लेयर पर डिफरेंट कलर मिलेंगे। जिससे ये अलग ही स्टाइल के लगेंगे। इस तरीके के इयर कफ फंकी लुक के लिए बेस्ट होते हैं और स्टाइलिश लगते हैं।
पीकॉक शेप इयर कफ

आजकल पीकॉक डिजाइन काफी ट्रेंड में है इसलिए आप भी इस तरीके के इयर कफ को वियर कर सकती हैं। इसमें आपको पीकॉक का डिजाइन मिलेगा। इसमें हैवी करके इस डिजाइन को क्रिएट किया गया है ताकि इसके बाद इयररिंग्स पहनने की जरूरत न पड़े। नीचे की तरफ ड्रॉप दिए गए हैं। इस तरीके के इयररिंग्स आप एथनिक आउटफिट्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं। मार्केट में ये आपको 250 से 500 की रेंज में मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी के दिन क्यों पहनते हैं पीले रंग के वस्त्र, जानें महत्व
इन इयर कफ को वियर करें और लुक को परफेक्ट बनाएं। इस तरह के डिजाइन आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे जिन्हें वियर करके आप सुंदर दिख सकती हैं।
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |