Site icon Uprising Bihar

दिखना चाहती है आप भी फैशन स्टाइलिश तो देखें मंगलसूत्र की यह लेटेस्ट डिजाइन (If you also want to look fashion stylish then see this latest design of Mangalsutra)

gold mangalsutra
gold mangalsutra

मंगलसूत्र तो आपने सुहागनों के गले में देखा ही होगा ,मंगलसूत्र के डिज़ाइन आ चुके हैं जो सिर्फ गले में ही नहीं पहने जाते बल्कि आप उसे अपने हाथों में भी पहन सकती है। आप भी किसी तरह का मगलसूत्र बनवाने का सोच रहे है तो आप इस तरह की डिजाइनों को देख सकते है। जानते है इनकी डिजाइनों के बारे में,

मंगलसूत्र का डिज़ाइन

gold mangalsutra design
gold mangalsutra design

यह भी पढ़े –Kangan Designs: कंगन के इन डिजाइंस से आपके हाथ लगेंगे सुंदर

मॉर्डन ज़माने में लड़कियों को भारी और लंबे मंगलसूत्र पहनना पसंद करती थी। वह ऐसे मंगलसूत्र पहनना पसंद करती है। जिसे पहनकर वो आसानी से कहीं भी घूम सकें वो उनकी इंडियन और वेस्टर्न हर आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाये। जिन लड़कियों को गोल्ड की चेन पहनना ज्यादा पसंद करती है। उन्हें शादी के बाद अपने लिए इस तरह का एक मंगलसूत्र जरुर बनवाना लेना चाहिए इसमें आपका लुक बहुत ज्यादा सुन्दर लगेगा।

ब्रेस्लेट वाला मंगलसूत्र

Mangalsutra with bracelet
Mangalsutra with bracelet

Also read :- हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप भी ट्राई कर सकती है यह ब्रेसलेट डिजाइन, देखे इनके डिजाइनों को

इस मंगलसूत्र की डिजाइन बहुत ज्यादा फैशन में चल रही है। ये डिज़ाइन पॉपुलर हो चुके है। हालांकि ये डिज़ाइन काफी पुराना है जिसे साउथ की महिलाएं ज्यादातर पहनना पसंद करती है। लेकिन शिल्पा शेट्टी के इस मंगलसूत्र को देखने के बाद ये आज नई फैशन बन चुकी है।

लड़ी मंगलसूत्र डिजाइन

mangalsutra design

यह भी पढ़े –mangalsutra new design : फैंसी मंगलसूत्र की यह डिजाइन आपको देगी क्लासी लुक

पेंडेंट वाला मंगलसूत्र का डिज़ाइन की फैशन जा चुकी है। इस तरह के चेन वाले और खासकर लड़ी वाले मंगलसूत्र के डिज़ाइन इन दिनों मार्केट में काफी ज्यादा देखने को मिल रहे है। इस तरह के मंगलसूत्र पहनने के बाद आपको गले में नेकलेस पहनने की जरुरत नहीं होगी। इस डिजाइन के मंगलसूत्र में आपका लुक बहुत ज्यादा सुंदरा लगेगा।

उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें  Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।

Exit mobile version