
मुखिया एवं समाजसेवी मोहम्मद शहाबुद्दीन जी ने कहा की हम सब को मिलकर समाज को बेहतर बनाने की ओर कदम बढ़ाना है,जिससे की हम एक मजबूत और स्वाबलंबी राष्ट्र का निर्माण मे अपना सहयोग दे सके |
गूंज रहा है भारत में भारत का नगाड़ा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा,
आज़ादी के दिन आओ मिलकर करे दुआ,
की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।
Happy Independence Day


लड़े वो वीर जवानों की तरह ,
ठंडा खून फौलाद हुआ ,
मरते मरते भी मार गिराएं ,
तभी तो देश आजाद हुआ।
दरभंगा जिला के केवटी प्रखंड अंतर्गत जलवारा पंचायत के मुखिया एवं समाजसेवी मोहम्मद शाहबुद्दीन ने समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन पर ढेर सारी शुभकामनायें दी।
वतन है मेरा सबसे महान प्रेम सौहार्द का दूजा नाम वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान।
मुखिया एवं समाजसेवी मोहम्मद शाहबुद्दीन जी ने कहा की हम सब को मिलकर समाज को बेहतर बनाने की ओर कदम बढ़ाना है,जिससे की हम एक मजबूत और स्वाबलंबी राष्ट्र का निर्माण मे अपना सहयोग दे सके .
जैसे माँ को हर बात अपने बेटे की पता होती हैं, जो वह बताता नहीं.
वैसे ही एक बहन को भी अपनी भाई की हर बात पता होती हैं, जो उसे बताता नहीं .
जिन्दगी की मिठाइयों में बहने चॉकलेट की तरह होती है.