

ट्रैफिक पालन कराने के लिए तैनात होंगे दो दर्जन से अधिक सिपाही
हाजीपुर शहर में लगने वाले बार-बार के जाम से मुक्ति दिलाने के लिए प्रशासन ने साेमवार से वन- वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है। जिसके लिए प्रशासन की तैयारी पूरी कर ली गई है। 24 अप्रैल यानि आज सुबह 8:00 बजे से ही हर चौक चौराहों पर पुलिस तैनात हो जाएंगे। शहर के अंदर चलने वाले वाहनों को बनाये गए ट्रैफिक के नये नियम के तहत चलने के लिए निदेशित करेंगे। बीते 18 मार्च 2023 को डीएम हाजीपुर शहर की साफ सफाई एवं ट्रैफिक प्लान का प्रस्ताव मांगा था। जिससे शहर में पूर्व से लागू वन-वे टू-वे ट्रैफिक व्यवस्था की तरह शहरवासियों को एक बार फिर जाम से निजात मिल सकता है। सदर एसडीओ अरूण कुमार ने बताया कि ई-रिक्शा(टोटो) व सभी प्रकार के तीन पहिया, चारपहिया एवं उससे ऊपर के मालवाहक मोटर वाहनों का परिचालन सुबह 8:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक प्रतिबंधित किया गया है। जिसमें यादव चौक से सिनेमा रोड होते हुए राजेन्द्र चौक। टाउन थाना चौक से गुदड़ी रोड होते हुए राजेन्द्र चौक। सुभाष चौक से राजेन्द्र चौक। गांधी चौक से कचहरी रोड होते हुए राजेन्द्र चौक तक हैं।
पंचायती राज सिस्टम में नागरिकों के अधिकारों का संरक्षण
इन सड़कों पर रहेगी नो एंट्री
शहर में गांधी चौक से सदर अस्पताल, थाना चौक हाेते हुए मस्जिद चौक की तरफ सिर्फ जाने के लिए वन-वे लागू रहेंगा। वहीं नो इंट्री लगाते हुए सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। जिसमें एसडीओ रोड से अस्पताल रोड, क्रांति चौक से थाना चौक, मस्जिद चौक से थाना चौक, टाउन मिडिल स्कूल के निकट से नखास होते हुए मस्जिद चौक रोड शामिल है। इन मार्गो से सिर्फ स्कूल वाहन, एम्बुलेंस एवं अत्यावश्यक सेवाओं से संबंधित वाहनों को सिर्फ प्रवेश दिया जाएंगा।
इन सड़कों पर है वन-वे व्यवस्था
ई-रिक्शा(टोटो) व सभी प्रकार के तीन पहिया, चारपहिया एवं उससे ऊपर के मालवाहक मोटर वाहनों का परिचालन सुबह 8:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक प्रतिबंधित किया गया है। जिसमें यादव चौक से सिनेमा रोड होते हुए राजेन्द्र चौक। टाउन थाना चौक से गुदड़ी रोड होते हुए राजेन्द्र चौक। सुभाष चौक से राजेन्द्र चौक।
2 thoughts on “हाजीपुर: शहर में आज से वन-वे टू-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू”
Comments are closed.