
Earrings jhumka design

ब्रह्मवाक्य फैशन-महिलाओं को ज्वेलरी से अलग ही कनेक्शन होता है। गहने समय के साथ बदलते रहते है पर जो नहीं बदला वो है झुमका, झुमके का ट्रेंड हमेशा बरकरार रहा है अगर बात की जाये कान के आभूषण की तो महिलाओं की तो पहली पसंद झुमका रहा है आज हम आपको कुछ खास डिजाइन दिखाने जा रहे है जो की इस समय ट्रेंडिंग में चल रहा है-
Also Read –Gold Earrings Designs for Girl | Gold Earrings for Daly use
पार्टी वियर झुमकी

झुमके को महिलाएं व गर्ल्स दोनों बहुत ही पसंद करती है आज हम आपको ऐसे डिजाइन दिखाएँगे जो एक ही नजर में पसंद जायेंगे इन झुमको को आप वेडिंग पार्टी, नाइट पार्टी, फेस्टिवल या ट्रैवेलिंग में भी कैर्री कर सकती है।
Also Read –Jhumka Design 2024 : आपकी खूबसूरती को नई पहचान देंगे ये झुमका डिज़ाइन…
कम बजट में झुमके

ये झुमके 10 से 15 ग्राम में बन जाते है पर अगर आपका बजट काम है तो आप ज्वेलर्स को झुमके की तस्वीर दिखाकर काम बजट में भी बनवा सकती है कम से कम बजट में एक से बढ़कर एक डिजाइन आपको मिल जाएगी, जिसे पहन कर आप सबसे आकर्षक दिखेंगी इन झुमको को आप आर्डर देकर बनवा सकती है।
तिपतिया घास झुमका आज़माएँ
इन इयररिंग्स का ऊपरी हिस्सा फूल के आकार का है और नीचे की तरफ एक मनका है। इस तरह के ईयररिंग्स साड़ी के साथ बहुत अच्छे लगते हैं। फिर आपको पारिवारिक समारोहों या बच्चों के स्कूल के समारोहों में जाना होगा। आप इस तरह के ईयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं।
उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।