
पार्टी वियर सिल्क साड़ी

त्यौहारो का मौसम आ चुका है और एक के बाद एक त्यौहार आने वाले हैं नवरात्रि के नौ दिनों के बाद दशहरा, और फिर दिपावली जैसे बड़े त्यौहारों के लिए सभी ने अपनी-अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। खासतौर पर इन त्योहारों पर क्या पहने और कैसा दिखेंगे, इसके लिए महिलाओं ने अभी से प्लानिंग शुरू कर दी होगी अगर आप इस फ़ेस्टिव सीजन पर साडी पहना चाहती हैं और कुछ खास लुक अपनाना चाहती हैं तो देखिए ये फ़ेस्टिव वियर सिल्क साड़ी का न्यू कलेक्शन।
1. Red And White Art Silk Saree
यह रेड और वाइट कलर की साड़ी बांधनी प्रिंटेड हैं। साड़ी की बॉर्डर पर गोल्डन कलर की लेस लगाई गई है जिसमें काफ़ी सुन्दर मोर की डिजाइन की गई है। ये डिज़ाइन साड़ी को काफ़ी सुन्दर बना रही हैं। आप इस साड़ी को अपने मनपसंद ब्लाउज़ डिज़ाइन के संग पहन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: पार्टी में धूम मचाने के लिए देखिए नेट साड़ी के बेहद सुंदर डिज़ाइन

2. Bottle Green Saree
यह ग्रीन साड़ी काफ़ी ट्रेडिशनल डिज़ाइन में बनाई गई है। ग्रीन कलर की साड़ी में गोल्डन कलर का जरी वर्क किया गया है जो साड़ी को काफी खूबसूरत बना रहा है। आप इस साड़ी को किसी भी बड़े त्योहार जैसे दशहरा ,दीपावली आदि पर भी पहन सकते हो जो आपको काफी अट्रैक्टिव लुक देगी।

3. Dual Tone Silk Saree
यह रेड और ब्लू कलर की साड़ी पारम्परिक साड़ी डिजाइन के शानदार उदाहरण में से एक है। इस साड़ी में ब्लू और येलो कलर का पटोला वर्क किया गया है जिसके साथ ही गोटा पट्टी एंब्रॉयडरी बॉर्डर है। यह साड़ी आपकी पर्सनेलिटी में चार चांद लगा देगी।

4. Blue Saree
यह ब्लू कलर की बनारसी सिल्क पेठनी साड़ी है जो कि काफी सॉफ्ट फ़ैब्रिक में बनाई गई है और लाइट वेट है। साड़ी में मोर की काफ़ी सुंदर एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है जो साड़ी को अत्यधिक आकर्षित बना रहा है। यदि आप त्यौहार पर कुछ शानदार पहनना चाहते हो तो आप इस साड़ी को पहन सकते हो।

5. Peach Banarasi Silk Saree
आजकल बनारसी साड़ियाँ भी काफ़ी ट्रेड में है। यह पीच कलर की बनारसी सिल्क साड़ी है जो काफ़ी मनमोहक है। इस साड़ी में फूलों का जरी वर्क किया गया है जिससे आपके साड़ी लूक में चार चाँद लग जाएंगे। यदि आप त्यौहार पर कुछ हट के और कुछ खास पहनना चाहती है तो आप इस साड़ी को पहन सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: हरे रंग की एक खूबसूरत साड़ी तो आपकी अलमारी में होनी ही चाहिए
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |