
Deep V Green Floral Blouse

फूलों की बहार को देखखार हर किसी का मन प्रसन्न हो जाता है। और जब यही फूलों की बहार आपको फ़ैब्रिक में दिखाई दें तो आपको इसे तुरंत ही अपना लेना चाहिए। चाहें फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ियाँ हो या फिर कोई सुंदर सी ड्रेस, आप इस प्रिंट को कहीं भी आसानी से पहन सकते हैं। यह आपके लूक में ताजगी लेकर आती है। अगर आप भी अपने साड़ी लूक को एक नई ताजगी देना चाहते हैं तो आपके लिए पेश है फ्लोरल प्रिंट वाले ब्लाउज़ के अनोखे और अद्भुत डिज़ाइन।
अब आप खुद ही तय कर लीजिए आपको किस तरह के फूल किस डिज़ाइन में पसंद आने वाले है।
1. Square Neck Floral Printed Blouse
हरे रंग को प्रकृति के बेहद ही करीब माना जाता है। इस रंग पर फूलों की आकृति और भी अधिक मनमोहक दिखाई देती हैं। जैसे इस चौकोर नेक ब्लाउज़ को ही देखिए। बेहद ही शालीन और प्यारा लूक दे रहा है। आप इसे अपनी कॉटन और शिफॉन दोनों तरह की साड़ी के संग पहन सकती हैं।
2. Deep V Green Floral Blouse
हरे रंग का एक और शानदार और नवीन शेड। यहाँ पर न सिर्फ फूलों की आकृति बनी हुई है बल्कि नेकलाइन के आस-पास आपको कारीगरी का काम भी दिखाई देगा। कुछ साड़ियाँ ऐसी होती हैं जिन्हें स्पेशल ब्लाउज़ की आवश्यकता होती है। और यह ब्लाउज़ खास उन साड़ियों के लिए ही बनाया गया है।

3. Cream Floral Blouse
लाइट कलर के ब्लाउज़ को आप अपने फॉर्मल वियर साड़ियों के संग पेयर कर सकती हैं। ऑफिस पहन कर जाने वाली साड़ियों के संग आप कुछ इस तरह का फ्लोरल क्रीम ब्लाउज़ ट्राय करें। खासकर कॉटन की साड़ियों के संग तो यह ब्लाउज़ और अधिक शानदार दिखाई देने वाला है।
4. Black Floral Blouse
काले रंग के फ्लोरल ब्लाउज़ को न सिर्फ आप अपनी साड़ियों के संग बल्कि नवरात्रि वाले लहंगे और कभी-कभी जीन्स के संग भी ट्राय कर सकती हैं। अगर आप इन तीनों अवसरों के लिए एक ही ब्लाउज़ बनवाने की सोच रही हैं तो अपने ब्लाउज़ को थोड़ा अधिक लंबा बना दीजिए और स्टाइलिश लूक के लिए बैक में इस तरह का डिज़ाइन बनवा लीजिए।

5. Round Neck Floral Blouse
शॉर्ट स्लीव और गोल सिम्पल गले वाला यह फ्लोरल ब्लाउज़ सिम्पल प्लेन साड़ियों के लिए एकदम पर्फेक्ट है। अगर आप ज्यादा कारीगरी और चमक में विश्वास नहीं रखती हैं तो फिर आपके लिए यह ब्लाउज़ डिज़ाइन बेहद काम का है।

उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |