स्टोन वर्क ज्वेलरी सेट

स्टोन वर्क ज्वेलरी सेट

Eid Jewellery Designs: ईद पर हैवी नहीं ये लाइट वर्क ज्वेलरी करें वियर, देखें डिजाइन

ईद इस साल 11 अप्रैल को मनाई जाएगी। लेकिन इसकी तैयारियां हफ्तेभर पहले से शुरू हो जाती है। इस दिन के लिए कोई कपड़े खरीदता है तो किसी को ज्वेलरी की शॉपिंग करना

ईद पर आपका लुक परफेक्ट लगे इसके लिए जरूरी है कि आप सही ज्वेलरी को आउटफिट्स के साथ स्टाइल करें। जिससे आप अच्छी लगे।

ईद इस साल 11 अप्रैल को मनाई जाएगी। लेकिन इसकी तैयारियां हफ्तेभर पहले से शुरू हो जाती है। इस दिन के लिए कोई कपड़े खरीदता है तो किसी को ज्वेलरी की शॉपिंग करना पसंद होता है। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि आप आउटफिट के साथ हैवी ज्वेलरी को वियर करें। आप चाहें तो इस बार लाइट वर्क ज्वेलरी के अलग-अलग ऑप्शन को ट्राई कर सकती हैं और लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

स्टोन वर्क ज्वेलरी सेट 

अगर आप कोई सूट या सिल्क स्टाइल में साड़ी वियर कर रही हैं तो इसके साथ आप स्टोन वर्क ज्वेलरी को वियर कर सकती हैं। इसमें आपको पूरे सेट पर छोटे स्टोन का वर्क मिलेगा। साथ में मैचिंग इयररिंग्स भी मिल जाएंगे। इस तरह के नेकलेस सेट हर आउटफिट में अच्छे लगते हैं। आप इन्हें पहनकर परेशान भी नहीं होते हैं। आजकल ऐसे ही सेट का ट्रेंड चल रहा है। इसलिए आपको भी इनके अलग-अलग डिजाइन ऑप्शन को ट्राई करना चाहिए। मार्केट में इस तरह के सेट आपको 250 से 500 रुपये में मिल जाएंगे।

बटरफ्लाई डिजाइन इयररिंग्स

अगर आप कोई वेस्टर्न वियर ईद के मौके पर वियर करने के बारे में सोच रही हैं तो इस तरह के इयररिंग्स डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपको ऊपर की तरफ बटरफ्लाई का डिजाइन मिलेगा। जिसमें स्टोन लगे होंगे। साथ में नीचे चेन के साथ पर्ल मिलेगा। इस तरह के डिजाइन वाले इयररिंग्स के अलावा आप और भी अलग-अलग डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। मार्केट में इस तरह के इयररिंग्स के कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:10 ग्राम में शुद्ध सोने के हार: बेमिसाल और शानदार डिज़ाइन

मिनिमल डिजाइन ब्रास ज्वेलरी सेट

आप अगर लेयर नेकलेस सर्च कर रही हैं तो इसके लिए आपको हैवी डिजाइन चूज करने की जरूरत नहीं है। आप इसके लिए फोटो में दिखाए गए मिनिमल डिजाइन वाले ब्रास ज्वेलरी सेट को वियर कर सकती हैं। इसमें आपको इयररिंग्स भी सेम डिजाइन के मिलेंगे। इससे आप इसे किसी भी ईद के इवेंट या पार्टी में साड़ी, सूट, गाउन यहां तक की शरारा के साथ भी पहन सकती हैं।

इस बार ईद के खास मौके पर हैवी नहीं बल्कि लाइट वर्क ज्वेलरी डिजाइन को स्टाइल करें। इसमें आपका लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही आप सबसे अलग नजर आएंगे।

इसे भी पढ़ें: 2024 में ट्रेंडिंग शुद्ध सोने से निर्मित अंगूठियाँ: सगाई के लिए स्पेशल कलेक्शन

उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |

www.uprisingbihar.com
116, Rajput nagar,
Hajipur,, Bihar 844101
India
Follow us on Social Media