
earrings for small oval face

Earrings For Small Face :
स्टाइलिश दिखने के लिए हम अपने लुक में कई तरह के बदलाव करते हैं। कपड़े चुनने के बाद बारी आती है स्टाइलिंग की। आपको बता दें कि स्टाइलिंग के लिए ज्वेलरी चुनना बहुत जरूरी है और इसके लिए आपको अपने आउटफिट ( Outfit ) के साथ-साथ चेहरे के आकार का भी पता होना चाहिए।
ये भी पढ़े – Earrings For Square Face : चौकोर चेहरे के लिए बेस्ट रहेंगे ये इयररिंग्स डिज़ाइन
Earrings For Small Face : चेहरे के आकार के अनुसार झुमके चुनने से डिजाइन आपके चेहरे के आकार पर अच्छा लगता है, लेकिन हम सभी को इस तरह की जानकारी नहीं होती है। खासकर छोटे चेहरे वाले लोगों को अपने लिए परफेक्ट ( Perfect ) ईयररिंग्स चुनने में काफी दिक्कत होती है। इसलिए आज हम आपको झुमके के कुछ डिजाइन दिखाने जा रहे हैं जो पतले चेहरे पर बहुत अच्छे लगेंगे। इसके साथ ही हम आपको इन ईयररिंग्स को स्टाइल करने के आसान टिप्स भी बताएंगे, जिससे आपका लुक आकर्षक लगेगा।
Earrings For Small Face : हूप्स बालियां डिजाइन
ये भी पढ़े : Gold Earrings Designs for Girl | Gold Earrings for Daly use
आपको हूप्स में कई डिज़ाइन और साइज़ मिल जाएंगे, लेकिन अगर आपका चेहरा छोटा है, तो आप चौड़े और छोटे हूप इयररिंग्स स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको प्लेन हूप्स से लेकर स्टोन और कलरफुल ( colorful ) हूप्स तक कई डिजाइन देखने को मिलेंगे।

Earrings For Small Face : झुमकी बालियां डिजाइन
आजकल बाजार में आपको हर साइज और वजन के इयररिंग्स मिल जाएंगे। वहीं अगर आपका चेहरा छोटा है तो आप गुंबद डिजाइन वाले ईयररिंग्स स्टाइल ( Style ) कर सकती हैं। इसके अलावा आप किसी भी तरह के छोटे साइज और खूबसूरत डिजाइन वाले झुमकी ईयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं।

Earrings For Small Face : सुई धागा झुमके डिजाइन
सुईवर्क डिज़ाइन सदाबहार चलन में हैं। इनमें से आपको डबल ईयररिंग डिजाइन ( Design ) और ईयर कफ स्टाइल ईयररिंग्स मिलेंगे। इस तरह के ईयररिंग्स आपके कानों को हैवी लुक देने में भी मदद करेंगे। आप चेन स्टाइल ईयररिंग्स को भी स्टाइल कर सकती हैं।

Earrings For Small Face : ड्रॉप इयररिंग्स डिज़ाइन
Earrings For Small Face : अगर आपका चेहरा छोटा है तो मीडियम ( Medium ) लंबाई के ड्रॉप इयररिंग्स आप पर सबसे अच्छे लगेंगे। बता दें कि इसे आप किसी भी तरह के आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। वहीं, मोती के डिजाइन सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। आप चाहें तो हुप्स की जगह लॉन्ग ड्रॉप इयररिंग्स भी चुन सकती हैं।

उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।