Site icon Uprising Bihar

Earrings Designs : शादी में पहनें इस तरह के इयररिंग्स,दिखेंगी बेहद अट्रैक्टिव

earrings designs gold
earrings designs gold

Earrings Designs : सभी महिलाओं को सजना-संवरना और सजना-संवरना बहुत पसंद होता है और इसके लिए वे बदलते फैशन ट्रेंड (fashion trend) के साथ अपने लुक को अपडेट करती रहती हैं।

इसे भी पढ़े :Gold Pendant Design : सोने के पेंडेंट के अद्भुत और खूबसूरत डिज़ाइन जो आपको यूनिक लुक देगा

Earrings Designs : जब उनकी अपनी बेटी की बात आती है, तो वह अपनी शक्ल-सूरत को लेकर काफी तनाव में रहती हैं। महिलाएं ड्रेस (dress) तो खरीद लेती हैं लेकिन काम में व्यस्त होने के कारण उन्हें सही तरह से स्टाइल नहीं कर पाती हैं।

earrings designs gold latest
earrings designs gold latest

जब स्टाइल की बात आती है तो आभूषण एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और ज्यादातर महिलाएं भारी झुमके पहनना ही पसंद करती हैं। अगर आपको भी भारी भरकम अंगूठियां पहनने का शौक है

इसे भी पढ़े :Most Beautiful Gold Rings 2023 : महिलाओं के लिए सबसे खूबसूरत फैंसी गोल्ड रिंग डिजाइन देखें कीमत के साथ

Earrings Designs : मोती डिजाइन

मोती के डिज़ाइन शुरू से ही उत्तम दर्जे के रहे हैं और कभी भी फैशन से बाहर नहीं जाते। आप चिकनकारी वर्क या व्हाइट वर्क वाली साड़ी के साथ ऐसे इयररिंग्स ट्राई (earrings try) कर सकती हैं। इस तरह के डिजाइन वाले ईयररिंग्स आपको लगभग 300 रुपए से लेकर 800 रुपए तक आसानी से मिल जाएंगे।

earrings designs for girls
earrings designs for girls

Earrings Designs : कुन्दन ईयररिंग्स

कुंदन वर्क वाले डिजाइन महिलाओं (ladies) को काफी पसंद आते हैं। आप साड़ी के साथ ऐसे ईयररिंग्स कैरी कर सकती हैं। आइए ऐसे ईयररिंग्स के साथ बालों के लिए बन हेयरस्टाइल ट्राई करें। ऐसे कुंदन ईयररिंग्स आपको 500 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक आसानी से मिल जाएंगे। कुन्दन वर्क बहुत ही रॉयल लुक देता है।

earrings designs in gold for female
earrings designs in gold for female

Earrings Designs : पेस्टल डिज़ाइन

इन दिनों पेस्टल काफी ट्रेंड (trend) में है। इस तरह का डिजाइन आपको लगभग 500 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। बता दें कि आप अपनी बेटी के हल्दी या मेहंदी फंक्शन के लिए इस तरह के झुमके कैरी कर सकती हैं। आप इसे सूट या लहंगे के साथ ट्राई कर सकती हैं और बालों को ओपन हेयरस्टाइल लुक दे सकती हैं जिससे आपका लुक खूबसूरत लगेगा।

उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें UPRISING BIHAR के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।

फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे

Exit mobile version