
Hoops Earring Design
ऑफिस में पहनने के लिए अगर आप भी कुछ यूनिक इयररिंग्स सर्च कर रही हैं तो इसके लिए इन डिजाइन ऑप्शन को ट्राई कर सकती हैं।

Office Earring Designs: ऑफिस जाने के लिए जिस तरीके से हम अपने आउटफिट का खास ध्यान रखते हैं वैसे ही हम एक्सेसरीज कौन सी स्टाइल करें। इसके बारे में भी हमेशा सोचते रहते हैं। कई बार ऐसे आउटफिट में ऑफिस में वियर करते हैं जिनके साथ समझ नहीं आता कि कौन से इयररिंग्स को स्टाइल करें ताकि खूबसूरत नजर आएं। ऐसे में आप यहां से इयररिंग्स डिजाइन का ऑप्शन सर्च कर सकती हैं ताकि लुक भी क्लासी लगे और आप इन्हें स्टाइल करके कम्फर्टेबल फील कर सके।
हार्ट शेप स्टड इयररिंग्स (Heart Shape Earring design)
अगर आपको स्टड इयररिंग्स पहनना पसंद है तो इसके लिए आप हार्ट शेप वाले ऑप्शन को ट्राई कर सकती हैं। इस तरीके के इयररिंग्स दिखने में छोटे होते हैं लेकिन पहनने में काफी क्लासी लगते हैं। इसे आप आसानी से ऑफिस में स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको अलग-अलग तरीके के डिजाइन और ऑप्शन मिल जाएंगे। इन्हें स्टाइल करना आप इसलिए भी पसंद करेंगी, क्योंकि ये हर एक आउटफिट के साथ अच्छे से स्टाइल हो जाते हैं। इसे आप शर्ट पैंट, ड्रेस या फिर जींस टॉप के साथ भी पहन सकती हैं। इस तरीके के इयररिंग्स आपको 250 से 300 की रेंज में मिल जाएंगे।
हूप्स इयररिंग्स (Hoops Earring Design)

मार्केट में आपको अलग-अलग तरह के हूप्स इयररिंग्स के ऑप्शन मिल जाएंगे। जिसे आप ऑफिस वियर ड्रेस (ऑफिस में स्टाइल करें ये आउटफिट) के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको स्टोन वर्क हूप्स, सिंपल हूप्स, जिकजैक हूप्स वैगरह जैसे और भी ऑप्शन मिल जाएंगे। जिन्हें आप ऑफिस में पहन सकती हैं। इसकी खास बात ये है कि ये छोटे होते हैं आसानी से आप डेली वियर कर सकती हैं। इस तरीके के इयररिंग्स आपको 200 से 300 की रेंज में मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: Gold Bali Designs : गोल्ड बाली की ये डिज़ाइन आपके कानों पर खूब जचेंगे
पर्ल इयररिंग्स (Pearl Earring Design)

पर्ल डिजाइन की ज्वेलरी आजकल काफी ट्रेंड में है अगर आप भी इस तरीके की ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं तो ऑफिस के लिए इसमें छोटे पेयर ऑफ पर्ल इयररिंग्स (पर्ल ज्वेलरी डिजाइन) को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरीके के इयररिंग्स देखने में भी अच्छे लगते हैं साथ ही पहनने के बाद आपके लुक को क्लासी बनाते हैं। इसे आप ड्रेस के साथ स्टाइल करेंगी तो काफी खूबसूरत लगेंगी। इसमें आपको अलग-अलग कलर के पर्ल मिलेंगे। जिन्हें स्टाइल करके आप खूबसूरत लग सकती हैं। इस आप मार्केट से 100 से 200 की रेंज में खरीद सकती हैं।
ज्योमेट्रिकल ड्रॉप इयररिंग्स (Geomeatric Earring Design)

कई सारे इयररिंग्स डिजाइन ऐसे होते हैं जिन्हें स्टाइल करना आसान भी होता है और ये पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। ऐसे में आप ज्योमेट्रिकल ड्रॉप इयररिंग्स के इस ऑप्शन को ट्राई कर सकती हैं। इसमें आप सिल्वर गोल्डन वैगरह डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपको कई सारे ऑप्शन भी मिल जाएंगे। जिसे स्टाइल करके आप अपने ऑफिस लुक को यूनिक बना सकती हैं। इस तरीके के इयररिंग्स आपको 250 से 300 की रेंज में अच्छे डिजाइन के साथ मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें:Latest Toe Rings Design | यह लेटेस्ट बिछिया की डिज़ाइन आपको यूनिक और आकर्षक लुक देगी
अगर आप भी ऑफिस के लिए कुछ यूनिक इयररिंग्स डिजाइन सर्च कर रही हैं तो इस ऑप्शन को ट्राई कर सकती हैं और लुक परफेक्ट बना सकती हैं।
उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।